शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

नवागढ़ थाना प्रभारी विवेक पांडे ने बताया कि 29 अक्टूबर को पीडिता थाना पहुंची और उसने चोरभट्टी गांव के शिव कुमार कश्यप उम्र 30 वर्ष द्वारा 2002 से अपने प्रेम में फंसा कर रखने का आरोप लगाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

कुछ समय बाद शिव कुमार से दूसरी महिला से शादी कर ली ,और पीडिता की भी शादी हो गई इसके बाद भी आरोपी शिव कुमार कश्यप ने उसको अपनी पत्नी बना कर रखने का झांसा दिया और उसको अपने साथ रखने लगा और दैहिक शोषण करता रहा। 2020 अप्रेल माह में पीडिता का गर्भ में होने की जानकारी मिली जिस पर आरोपी ने पीडिता को गर्भ गिराने पर ही अपने साथ रखने का बहाना बनाया और चांपा के झोला छाप डांक्टर सतीश राठौर के पास लेकर गया और सतीश राठौर ने उसे दवाई देकर गर्भपात करने की कोशिश की लेकिन गर्भ सात माह से अधिक होने की वजह से गर्भपात होने के बजाए प्री मेच्योर बेबी का जन्म हुआ । जिसमें सतीश राठौर और आरोपी शिव कुमार कश्यप ने संतानिन दंपत्ति अशोक कुमार मोदी चांपा निवासी को सौप दिया और शिव कुमार कश्यप ने गोद नाम लिख कर अशोक मोदी से झूठा करार कक लिया। लेकिन बच्ची का स्वास्थ्य ठीक नही रहा और अशोक मोदी ने उसका इलाज कराते हुए ढाई लाख रुपए खर्च किए लेकिन बेबी के स्वास्थ्य में सुधार नही आने पर उसने झोलाछाप डांक्टर को बेबी लौटाने पहुंचा। जहां कुछ समय बाद बेबी ने दम तोड दिया। इस घटना को छुपाने के लिए झोला छाप डांक्टर सतीश कुमार और अशोक मोदी ने शव को हसदेव नदी के किनारे दफन कर दिया। इधर शिव कुमार कश्यप ने अपनी प्रेमिका को अपने साथ अपने गांव लेकर पहुंचा और अपने घर में रखा, लेकिन ये बात उसकी पत्नी और मां को अच्छा नही लगा और उन्होने पीडिता के साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया।जिसके बाद पीडिता ने नवागढ थाना पहुंच कर दोषियो के खिलाफ कारवाई की मांग की और रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडिता का बयान कराया गया और पीडिता के बयान के आधार पर उसका प्रेमी शिव कुमार राठौर,गर्भपात कराने की कोशिश कर बेबी को दूसरे के हाथ सौपने वाले अफरीद निवासी झोलाछाप डांक्टर सतीश राठौर के साथ बेबी को फर्जी तरीके से गोद लेने और उसकी मौत की जानकारी पुलिस से छुपाने वाले आरोपी अशोक मोदी को गिरफ्तार कर लिया है और शादी का झांस देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी शिव कुमार कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियो की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button