कोरोना ने किया बिलासपुर को परेशान.. आमजन के साथ साथ अब जनप्रतिनिधी और अधिकारी भी चपेट में.. देखिए आज का आंकड़ा..
नियमों की अनदेखी करने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने की गलतियों का अब शहर वासियों को हर्जाना भुगतना पड़ रहा है.. बिलासपुर में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और आमजन की लापरवाही के चलते कोरोना शहर के हर कोने में पहुंचकर लोगों को बीमार बना रहा है.. बिलासपुर नगर निगम के क्षेत्र में लगे लॉकडाउन के बाद पिछले कुछ दिनों में शहर के हर कोने से कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं.. हर रोज कोरोना के आंकड़े पिछले दिन के मुकाबले बढ़ते जा रहे हैं.. स्वास्थ्य विभाग भी सभी मोर्चों पर असफल होता नजर आ रहा है.. आज शहर समेत जिलेभर में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है.. लगातार मरीजों के निकलने का सिलसिला जारी है.. बिलासपुर शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी कोरोना ने पूरी तरह कब्जा बना लिया है.. आज बिलासपुर शहर से 21, तखतपुर से 4, बिल्हा से 4, और मस्तूरी से 7 नए मरीज निकल कर सामने आए हैं.. जिला प्रशासन भी अब कोरोना के सामने मूकदर्शक बन गया है.. नियमोँ को कड़ा करने के बजाएं और भी अधिक शिथिल किया जा रहा है.. जिसकी वजह से जिलेभर में लापरवाही अपने चरम पर पहुंच चुकी है.. अस्पतालों में अब जगह भरने लगी है.. और अगर कड़े निर्णय नहीं लिए जाते है तो आने वाले समय मे भगवान ही मालिक होगा..