नगर निगम के सभापति निकले कोरोना पॉजिटिव 2 दिन पहले सामान्य सभा की बैठक में हुए थे शामिल.. बड़ी संख्या में पार्षद और पत्रकार भी थे शामिल..
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.. अब शहर के हर कोने में कोरोना की पहुंच हो चुकी है.. लगातार मामले निकल कर सामने आ रहे हैं.. नगर निगम के सभापति भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं सभापति के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है.. बता दें कि.. विगत 13 तारीख को बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी.. जहां शहर के सभी वार्डों के पार्षद गण और बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए थे.. निगम के सभापति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पार्षदों और पत्रकारों में कोरोना का खतरा बढ़ गया है मामले की पुष्टि करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन ने कहा कि.. जिस तरह शहर में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है शहर पर लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है.. बिलासपुर के हर कोने से कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलकर आ रहे है.. आज शहर के वीआईपी कॉलोनी, शिव टॉकीज रोड सिंधी कॉलोनी, गणेश नगर, राजकिशोर नगर, गोड़पारा, सुभाष नगर, बंधवापारा सरकंडा, तालापारा, नूतन चौक, सरकंडा से कोरोना संक्रमित मिले हैं..