रात में निगम का विशेष अभियान….207 घूमंतू मवेशियों को पकड़ा गया…अब तक 3300 से अधिक मवेशियों को सड़क से हटाकर शिफ्ट किया गया…. उच्च न्यायालय के निर्देश पर लगातार चालाया जा रहा अभियान

बिलासपुर-सड़क और खुलें में घूमने वाले मवेशियों को पकड़ने शुक्रवार की देर रात नगर निगम ने विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत सभी जोन क्षेत्रों में एक साथ निगम की पूरी टीम सड़क पर उतर गई। इस दौरान हाईकोर्ट मार्ग और शहर के अन्य हिस्सों से रात में 207 मवेशियों को सड़क से पकड़कर ग्रामीण गोठानों में शिफ्ट किया गया। विदित है की उच्च न्यायालय के निर्देश पर सड़क को मवेशी मुक्त बनाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा दिन के अलावा रात में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मवेशी मालिकों से अपने पालतू जानवरों को बाहर नहीं छोड़ें इसके लिए भी समझाइश दी जा रही है। सड़को पर दिखने वाले मवेशियों को पकड़ने के बाद शहरी समेत ग्रामीण गोठान ले जाया जा रहा है। वहीं पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय में नगर निगम की टीम द्वारा लगभग 3300 से अधिक अवारा मवेशियों को सड़क से हटाकर पकड़ा गया है।रात के अंधेरे में भी मवेशी और राहगीर दोनों सुरक्षित रहें इसके लिए पकड़े जा रहें मवेशियों के गले में निगम कर्मियों द्वारा रेडियम पट्टी भी बांधी जा रहा है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर सड़कों को मवेशी मुक्त बनाने विभिन्न स्तरों पर प्रयास जारी है।

मवेशियों की शिकायत के लिए कंट्रोल सेंटर

बमवेशियों की शिकायत के लिए निगम द्वारा विकास भवन में कंट्रोल सेंटर तैयार किया गया है जिसका हेल्पलाइन नंबर 07752471224 जारी किया गया है। सड़क पर मवेशी दिखने पर इस नंबर पर काॅल करने से टीम द्वारा मवेशियों को पकड़ा जा रहा है।

खुलें में जानवर छोड़े तो होगी कार्रवाई

ऐसे पशु मालिक जो अपने पशुधन को खुलें में छोड़ देते हैं उनके खिलाफ नगरीय निकाय अधिनियम 358 के अनुच्छेद 2 के तहत 500 रूपये जुर्माने का प्रावधान है। जिसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए। इसके अलावा समझाइश और जुर्माने के बाद भी लगातार अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। निगम कमिश्नर ने पशुपालकों से अपील भी किया है की अपने पशुधन को अपने गोठानों में रखकर चारा-पानी की व्यवस्था करें।

Related Articles

Back to top button