साइबर क्राइम से बचाव के लिए बिलासपुर में शुरू हुआ साइबर मितान.. ऑनलाइन ठगी से बचाव के लिए बिलासपुर पुलिस का बड़ा कदम.. कोरोना के जंग के बीच जी जान के काम करने वाले पत्रकार भी हुए सम्मानित..

जहां एक ओर कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया का हालत खराब कर रखा ..है वही दुनिया समेत भारत के सभी राज्यों में लॉकडाउन का एक लंबा दौर भी चला.. जिसमें छत्तीसगढ़ समेत सभी जिलों में व्यापारिक संस्थानों समेत सभी दफ्तरों को पूरी तरह लंबे समय तक बंद करने का निर्णय लिया गया था.. इस दौरान खरीदी के लिए लोगों को सबसे अधिक ऑनलाइन खरीदी की ओर रुख करना पड़ा था.. और इस वजह से कम जानकार लोगों को साइबर क्राइम का शिकार भी होना पड़ा था..

हाल फिलहाल के दिनों में प्रदेश समेत छत्तीसगढ़ की न्यायालय बिलासपुर में भी ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी.. लगातार साइबर क्राइम के बढ़ती शिकायतों को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक अभिनव कदम उठाया है.. बिलासपुर पुलिस द्वारा आज साइबर मितान का शुभारंभ किया गया.. साइबर मितान के अंतर्गत पुलिस ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए और ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग करने वाले लोगों को सचेत करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं से निपटने का भी काम करेगी.. बिलासपुर के जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने साइबर मितान का शुभारंभ किया..

इस दौरान कोरोना काल में जी जान लगाकर काम करने वाले पत्रकारों को भी बिलासपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया.. सम्मान कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर एसपी ने कहा कि.. जिस तरह कोरोना काल में पुलिस ने आगे आते हुए महामारी के दौर में काम किया उसी तरह मीडिया जगत ने भी पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी पालन किया.. और पल-पल की खबर देश दुनिया तक पहुंचाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी इसलिए आज पत्रकारों का सम्मान किया जा रहा है..

Related Articles

Back to top button