डकैती की वारदात का खुलासा 7 आरोपी हिरासत में,लाखो के जेवरात एवम नगदी बरामद

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने डकैती करने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 3 आदतन बदमाश है. आरोपियों से देशी पिस्टल, 47 हजार नगद और 1 लाख 31 हजार जेवरात और वारदात में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन को जब्त किया है.एसपी पारुल माथुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि रायपुरा गांव में 23 अक्टूबर की रात इतवारी कुर्रे के घर डकैती की वारदात हुई थी।

बदमाश, क्राइम ब्रांच की पुलिस बनकर फौजी ड्रेस में घर में घुसे थे और इतवारी कुर्रे को शराब बेचने की बात कहते जांजगीर ले जाने चार पहिया वाहन में बिठा लिया. उसका दामाद आया तो उसे भी साथ ले गए. यहां मारपीट कर दोनों को रास्ते में बदमाशों ने दोनों को उतार दिया. इससे पहले, बदमाशों ने बेटी की शादी के रखे डेढ़ लाख रुपये नगद और 2 लाख जेवरात को डकैती की थी।मामले में पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से मालखरौदा के आदतन बदमाश मती रात्रे के डकैती में संलिप्त होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो डकैती की वारदात का खुलासा हो गया.उसके बताए अनुसार, अन्य 6 आरोपियों पुष्पेंद्र सोनवानी ( छोटे सीपत, मालखरौदा ), ओमप्रकाश बर्मन ( सपिया, डभरा ), अजय कश्यप ( मरघटी, हसौद ), तुलेश यादव ( मरघटी, हसौद ), सतीश कुर्रे ( रनपोटा, हसौद ), टेकचंद चन्द्रा ( लखुर्री ) को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button