परियोजना अधिकारी के होते हुए भी अधिकारी विहीन परियोजना कार्यालय,आंगनबाड़ी केंद्रों की सुध लेने वाला कोई नहीं

रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

कोरबा/पसान-महिला एवं बाल विकास विभाग की पसान परियोजना में परियोजना अधिकारी की पदस्थापना तो की गई है।किंतु अधिकारी के होते हुऐ भी अधिकारी विहीन कार्य हो रहे ।इसके कारण यहां कौन-कौन सी योजनाओं पर काम हो रहा है, यह पूछने वाला कोई नहीं है।पसान की परियोजना अधिकारी निशा कवर को पसान का प्रभार दिया गया है, लेकिन वह यहां कभी आती ही नहीं है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में अब तक पोषण आहार एवम रेडी टू ईट का वितरण हुआ है के नही इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में समझा जा सकता है कि महिला बाल विकास की योजनाओं का यहां किस तरह क्रियान्वयन होता होगा। वहीं सभी सेक्टरों की सुपरवाइजर कोरबा पेंड्रा से अपडाउन करती हैं। कोई भी मुख्यालय पर नहीं रहतीं। ऐसे में आंगनबाड़ी केद्रों में कौन-कौन सी गतिविधियां हो रही हैं, यह पता नहीं लग पाता। लोगों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को कई काम सौंप दिए जाते हैं। अब पोषण आहार केंद्रों पर नहीं पहुंचने से अधिकांश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं परेशान हो रही हैं। ऐसे में वह बच्चों को पोषण आहार नहीं बांट पा रही हैं।

मामले में प्रभारी परियोजना अधिकारी निशा कवर से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु उनसे संपर्क नही हो पाया।

Related Articles

Back to top button