आईपीएस राहुल शर्मा की आत्महत्या की दोबारा होगी जांच , 5 सदस्यों की टीम गठित

8 साल पहले बिलासपुर के तत्कालीन एसपी राहुल शर्मा की खुदकुशी के मामले कि बंद फाइल एक बार फिर खुलने वाली है राज्य शासन ने 5 सदस्य टीम बनाकर इस मामले की दोबारा जांच करने के आदेश दिए हैं टीम के अध्यक्ष डीजीपी जेल संजय पिल्ले को बनाया गया है वहीं इस टीम में आईजी बिलासपुर दीपांशु काबरा, आईजी सरगुजा रतनलाल डांगी, एसपी बिलासपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल और जोन एसपी बिलासपुर अर्चना झा को रखा गया है।बता दें कि मार्च 2012 को पुलिस ऑफिसर मेस में आईपीएस राहुल शर्मा ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।इस मामले में सीबीआई जांच कराई गई थी,लेकिन प्रकरण में कुछ भी सामने नहीं आ सका था।वहीं अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लगातार इस प्रकरण की दोबारा जांच करने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईपीएस सुसाइड केस की जांच के लिए डीजीपी जेल संजय पिल्ले की अगुवाई में 5 सदस्य सीनियर अफसरों की टीम बना दी है।

Related Articles

Back to top button