धमतरी पुलिस ने लाखो रुपए का गांजा किया जब्त
धमतरी के अर्जुनी मोड़ के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे एक व्यक्ति को अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार। जिसके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।वही पुलिस ने अवैध रूप् से गांजा रखने के जुर्म में आरोपी को जेल भेज दिया गया। धमतरी पुलिस से मिली सूचना के अनुसार अर्जुनी मोड़ सेहराडबरी के पास एक व्यक्ति द्वारा गांजा बेचने के लिए तलाशने की सुचना मुखिबर से पुलिस को मिली थी,सूचना मिलने ही मौके के लिए पुलिस टीम रवाना की गई ,जंहा पुलिस ने एक व्यक्ति को दो काले रंग के बैग से साथ हिरासत में लिया,तलाशी लेने पर बैग से 14 किलो 6 सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ ।वही पकडे गए आरोपी ने अपना नाम योगेश गुप्ता जिला हमीरपुर यूपी का रहने वाला बताया।पुलिस का कहना है कि जब्त गांजा की कीमत करीब 1 लाख 46 हजार रूपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।