निगम की पाइप लाइन से जा रहा घरों में गंदा पानी….बदबूदार और गंदे पानी से परेशान वार्डवासी
बिलासपुर–एक तरफ केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार अमृत मिशन नल जल योजना के तहत आम जन मानस तक स्वच्छ और साफ पानी पीने के लिए जमीनी स्तर पर पुरजोर तरीके से लगी हुई।तो वही दूसरी ओर बिलासपुर नगर निगम इस बात से बेखबर और कुंभकर्णीय नींद में सो रहा है।की निगम की पाइप लाइन से लोगो के घरों में जानेवाला पानी इतना गन्दा और बदबू दार है की उसके पीते ही लोग बीमार पड़ जायेंगे।
जबकि बीते दो माह पूर्व बिलासपुर के चांटीडीह क्षेत्र में निगम की पाइप लाइन से गंदे पानी पीने से कितने लोग उल्टी दस्त और डायरिया से प्रभावित हुए थे।जिसके बाद आनन फानन में निगम और स्वास्थ विभाग वहा पर सक्रिय होकर स्थिति को नियंत्रण करने के पुरजोर प्रयास में लगे रहे।
आपको बताते चले की शहर के हृदय स्थल और सघन आबादी वाले क्षेत्र गोंडपारा वार्ड में ये समस्या सामने आ रही है।नदी किनारे क्षेत्र में निगम की पानी सप्लाई की जो पाइप लाइन गई हुई है उसमे से लोगो के घरों में गंदा और बदबूदार पानी जा रहा है। पाइप लाइन से गंदा पानी आने से वार्ड वासियों के मन एक डर देखने को मिल रहा है।सभी के मन में यह सवाल उठ रहा की आखिर निगम की पानी सप्लाई की जो पाइप लाइन है उसमे से ये गंदा पानी कहा से आ रहा है,और इसके लिए निगम प्रशासन क्या कर रहा है।वार्ड वासियों के द्वारा निगम की पाइप लाइन से घरों में जो पानी जा रहा है।उसको बोतल में भर कर रखे हुए,की इसको दिखा सके की कितना गन्दा पानी आ रहा है।यदि समय रहते निगम इस ओर ध्यान नहीं देगा तो इस क्षेत्र में भी डायरिया और कई संक्रामक बीमारी को पैर पसारने में देर नहीं लगेगी।ऐसी खतरनाक संक्रामक बीमारी यदि यहां अपना पैर पसारती है एक बड़ा तबका इससे प्रभावित होगा।