
जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने किया केंद्रीय जेल का आकस्मिक निरीक्षण
बिलासपुर–गुरुवार को बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बिलासपुर केंद्रीय जेल का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।
जिसके बाद उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। दोनों अधिकारियों ने कैदियों से मुलाकात की और उनकी सुविधाओं के बारे में जाना।कलेक्टर ने कोविड के समय से बंद कौशल विकास की जिला जेल में चल रहे कार्यक्रमों को पुनः शुरू करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने संत्री ड्यूटी, सीसीटीवी कैमरे, ऑनलाइन पेशियों, मोर्चे आदि के बारे में समुचित निर्देश दिए।
इस दौरान जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी, आईपीएस प्रोबेशनर अमन झा सहित जेल के अधिकारी उपस्थित रहे।