भैयाथान में जिला स्तरीय तारुण्य वार्ता की जागरूकता रैली सम्पन्न,जिले के सभी विकास खंडों के 300 से ज्यादा स्काउट गाइड हुए शामिल,रैली के साथ वाल पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक का आयोजन,उद्देश्य लोगों को अंधविश्वास के प्रति जागरूक करना

सूरजपुर- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तारुण्यवार्ता कार्यक्रम जिसके तहत पहले सभी विकास खंडों में स्काउट गाइड के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात जिले के भैयाथान में जिला स्तरीय रैली व मड़ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकार के निर्देशानुसार व राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के नेतृत्व में सम्पन्न किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सूरजपुर जिले के विकास खंड भैयाथान में आयोजित था जिसके मुख्यातिथि जिला संघ सूरजपुर संरक्षक कुमार सिंहदेव जी थे। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गर्ग विशिष्ट अतिथि जिला आयुक्त दुर्गाशंकर दीक्षित व यूनिसेफ के डीएमसी संतोष साकेत उपस्थित थे।

बता दें कि तारुण्यवार्ता कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली व मड़ई सूरजपुर जिले के विकास खंड भैयाथान के मंगल भवन में यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी विकास खंडों के लगभग 300 से ज्यादा स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर ने भाग लिया। भारत स्काउट गाइड व यूनिसेफ के द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को सूरजपुर सहित छः और जिलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत खंडवार कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है जहां तीन दिवसीय तारुण्य वार्ता की जागरूकता व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

तारुण्यवार्ता की जिला स्तरीय जागरूकता रैली में हुए विभिन्न कार्यक्रम

भारत स्काउट गाइड व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम सूरजपुर में सम्पन्न कराया गया जहां जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जहां स्काउट गाइड के छात्रों ने रैली के बीच में चौक चौराहों में वाल पेंटिंग, वाल राइटिंग, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को तारुण्यवार्ता का संदेश दिया जा रहा है। आजकल देखा जाए तो हम बालक बालिकाओं पर भेदभाव करते हैं, चाहे उनकी पढ़ाई हो या उनके परवरिश हो इन सब पर स्काउट गाइड लोगों को जागरूक करने में लगे हैं।

तारुण्यवार्ता जागरूकता रैली के ये थे महत्वपूर्ण उद्देश्य

बीते दिन जिला सूरजपुर के भैयाथान ब्लॉक में जिला स्तरीय जागरूकता रैली व मड़ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 300 से ज्यादा स्काउट गाइड के छात्र छात्रा शामिल हो इस जागरूकता रैली को सफल बनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रूढ़िवादी व अंधविश्वास के प्रति लोगों के मन में जो नकारात्मक विचार है उससे मुक्त करना। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक कर बालिकाओं के मासिक धर्म पर समाज व लोगों के मन के बुरे विचार धारा को दूर कर सकारात्मक भावना पैदा करना था। इस समय लड़कियों व महिलाओं को रसोई घर में जाने नहीं दिया जाता, जबकि ये प्राकृतिक स्त्राव है इस कार्यक्रम के माध्यम से मासिक धर्म के प्रति लोगों की धारणाओं को परिवर्तन करना है। लड़के लड़कियों के पालन पोषण व शिक्षण पर भी भेदभाव किया जाता है। जिस पर वाल पेंटिंग व वाल राइटिंग किया गया। आजकल के समय में भी अधिकांश लोग बाल विवाह कर रहे हैं जिसको रोकने की यह महत्वपूर्ण मुहिम है। इसके माध्यम से बाल विवाह रोकने बढ़ावा दिया गया।

तारुण्यवार्ता कार्यक्रम का लोगों पर सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे:- कैलाश सोनी

जिला स्तरीय जागरूकता रैली व मड़ई कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सचिव कैलाश सोनी जी ने कहा तारुण्यवार्ता कार्यक्रम का उद्देश्य दूरदर्शी है इसके द्वारा हम समाज के आवश्यक बुराई और धारणाओं को बदलने के सफल होंगे। आजकल समाज में बहुत ऐसे बुराई चली आ रही है जिसे दूर करना अतिआवश्यक है। जिसको दूर करने भारत स्काउट गाइड व यूनिसेफ द्वय के संयुक्त कार्यक्रम चल रही है जिसमें हमारे स्काउट गाइड के बच्चे शामिल होकर अनेक कार्यक्रम कर समाज और लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। यह कार्यक्रम सूरजपुर जिला सहित छः अन्य जिलों में आयोजित हैं। जिसका आने वाले दिनों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा और हम स्काउटिंग गतिविधियों में और बढ़ोत्तरी करेंगे।

तारुण्यवार्ता कार्यक्रम में बालक बालिकाओं के अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती है जिससे उनके अधिकार का हनन नहीं किया जा सकता उक्त बातें भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने कही। उन्होंने आगे बताया इस कार्यक्रम में जिला रविन्द्र सिंह वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, बनवारी लाल गुप्ता, बीईओ जे. पी. साय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त आर. डी. पटेल, जिला सचिव उमेश कुमार गुर्जर, डीओसी स्काउट बेलभद्र देवांगन, एडीओसी कन्हैया सोनी , डीओसी गाइड अरुणा एक्का , विकास खंड सचिव भैयाथान अशोक दुबे, प्रतापपुर सचिव प्रेमसिन्धु मिश्रा, ओड़गी सचिव कुंजलाल यादव, प्रेमनगर असफाक अली, रामानुजनगर विजेंद्र साहू, सूरजपुर चित्रकान्त जायसवाल, रोवर लीडर विनय कुमार तिवारी,मनोहर लाल दर्पण, देवचरण कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह, कौशिल्या मलिक, इंद्रमणि ठाकुर, सरिता गोस्वामी और अन्य का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button