पुरानी रंजिश में नशेड़ी युवक को उतारा मौत के घाट…..पुलिस ने हत्या करने मुख्य आरोपी और सहयोगी छोटे भाई को किया गिरफ्तार……

बिलासपुर–शुक्रवार को सरकंडा के अशोक नगर मुरूम खदान के पास स्थित अटल आवास के रहने वाले नशेड़ी युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने में एक बड़ी सफलता पाई है।एक दिन के भीतर ही युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी और साथ देने वाले छोटे भाई को पुलिस ने पकड़कर मामले का पर्दाफाश किया।वही इन आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक खगेद्र उर्फ गोलू ठाकुर अशोक नगर मुरूम खदान में अकेले रहता है।दिनांक 02.01.2025 के सुबह करीब 07.00 बजे इसे फोन से सूचना मिली कि खगेन्द्र उर्फ गोलू अशोक नगर में मेलू साहू के घर के बगल वाली गली में मृत हालात में पड़ा है। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु से चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया है, उक्त घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, एसीसीयू बिलासपुर प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये, जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एसीसीयू बिलासपुर, एफ एस एल एवं पुलिस डॉग स्कॉड के साथ टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर पता तलाश किया जा रहा था इस बीच मुखबीर से सूचना मिला कि रात्रि में मृतक एवं कमलेश देवांगन के बीच विवाद हुआ था।

उक्त सूचना पर तत्काल तस्दीक करते हुये कमलेश देवांगन का पता तलाश किया गया जो अपने घर से फरार हो गया था।जिसके संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्र कर आरोपी को अशोक नगर अटल आवास में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर कमलेश देवांगन ने बताया कि मृतक खगेन्द्र सिंह घटना के पूर्व इससे गाली गलौच करते रहता था।इसी बात पर वह रंजिश रखा हुआ था। सही मौके के तलाश में था, नये साल में उसे अकेले पाकर मौका मिलने पर अपने पास रखे चाकू से मार कर हत्या करना एवं चाकू व पहने हुये कपड़े, जैकेट को अपने भाई शनि देवांगन के साथ मिलकर छिपा देना बताने पर कमलेश देवांगन एवं शनि देवांगन को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना समय पहने कपड़े बरामद किया गया एवं आरोपी 01. कमलेश उर्फ बबलू देवांगन पिता हरिराम देवांगन उम्र 25 वर्ष।
02. शनि उर्फ कल्लू देवांगन पिता हरिराम देवागंन उम्र 20 वर्ष,दोनो निवासी अशोक नगर मुरूम खदान थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)इन दोनों आरोपियों विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी मे उप निरी. बी.एन. बनाफर, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, एसीसीयू बिलासपुर से प्र आर देवमुन पुहुप, आर बोधु राम कुम्हार, वीरेंद्र गंधर्व, निखिल, अविनाश कश्यप, थाना सरकंडा से प्र आर प्रमोद सिंह, आर विवेक राय, राकेश यादव, संजीव जांगड़े, दीपक साहू, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button