शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण,निगम ने छः दुकानों और गैरेज पर चलाया बुलडोज़र,तिफरा सब्जी मंडी के पास नाला ऊपर बने दुकान को भी तोड़ा,कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर कार्रवाई

बिलासपुर- नगर पालिक निगम बिलासपुर ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ तीन जगहों पर शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर निगम ने वार्ड क्रमांक 8 गोकने नाला के पास खुशी विहार में शासकीय जमीन में निर्माणाधीन छः दुकानों, यदुनंदन नगर में सोनू गैरेज और तिफरा सब्जी मंडी के पास नाला के ऊपर बनाए गए दुकान पर बुलडोज़र चलाकर हटा दिया है।

निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत को सूचना मिली की तिफरा क्षेत्र में शासकीय जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है और दो स्थानों पर निर्माण भी कर लिया गया है। जिसके बाद अतिक्रमण शाखा और जोन क्रमांक 8 को निगम कमिश्नर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 8 गोकने नाला के पास खुशी विहार में काॅलोनाइजर दीपक सोनी द्वारा एक एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान बनाया जा रहा था। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने छः निर्माणाधीन दुकानों तोड़ कर उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसी तरह यदुनंदन नगर में सोनू यादव द्वारा सरकारी जमीन पर सोनू गैरेज के नाम से गैरेज संचालित किया जा रहा था उस पर भी निगम का बुलडोज़र चलाया गया। तिफरा सब्जी मंडी के पास नाला के ऊपर कुछ लोगों द्वारा दुकान निर्माण कराया गया था,जिस पर कार्रवाई करते हुए नाला के ऊपर से दुकान को हटा लिया गया है। आज की कार्रवाई में जोन कमिश्नर श्री प्रवेश कश्यप,भवन अधिकारी श्री सुरेश शर्मा,अतिक्रमण प्रभारी श्री प्रमिल शर्मा,इंजीनियर श्री जुगल सिंह,शिव जायसवाल समेत निगम के कर्मचारी एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।

सिटी कोतवाली के सामने भी कार्रवाई

सिटी कोतवाली थाना के सामने भी निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किया है। सड़क पर दुकान लगाने वालों को वहां से हटाया गया।

Related Articles

Back to top button