छुट्टी के बाद भी स्कूल…… ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद निजी स्कूलों में जारी है पढ़ाई, नियमों की उड़ रही धज्जियां, बड़े निजी स्कूलों को शासन प्रशासन के आदेश की कतई परवाह नहीं

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 25 अप्रैल से प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है।लेकिन बिलासपुर के कुछ निजी स्कूल इस आदेश को दरकिनार करते हुए अपनी मनमर्जी के साथ आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल खोलकर बाकायदा बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है।ब्रिलियंट और लोयला जैसे बड़े स्कूल बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के लिए बुला रहे हैं, जिससे न केवल सरकारी आदेश की अनदेखी हो रही है, बल्कि बच्चों की सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में स्कूलों में बुलाना बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। हीट स्ट्रोक की आशंका के बीच जब मौके पर पहुंचकर स्कूलों का निरीक्षण किया, तो कई बड़े निजी स्कूल खुले मिले।जबकि छोटे स्कूल बंद थे।

स्कूलों की इस मनमानी पर जब अभिभावकों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन के डर से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। अब सवाल ये उठता है कि क्या जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को इन स्कूलों की जानकारी नहीं है, या फिर जानबूझकर इस लापरवाही पर आंखें मूंदी जा रही हैं? यदि जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो निजी स्कूल ऐसे ही नियमों की अनदेखी करते रहेंगे और बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ती रहेगी। कुछ जागरूक पालकों ने अपील की है कि नियम तोड़ने वाले स्कूलों की सूची बनाकर उन पर जुर्माना लगाया जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त न किया जाए।

Related Articles

Back to top button