स्वीप ब्रांड एम्बेसडर पायल लाठ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की बनाई न टूटने वाली लम्बी चेन…. नवयुवको से लेकर बुजुर्ग वर्ग सभी ने ली शपथ हर हाल में करेंगे मतदान

बिलासपुर–राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह एवं स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु लगातार पायल और उनक संस्था एक नया सवेरा द्वारा प्रयास लगातार किया जा रहा जिसके लिए सीईओ जिला पंचायत द्वारा श्रीमती पायल शब्द लाठ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अभियान की रुपरेखा
पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्वर्ण रेजिडेंसी फेस 2 राजकिशोर नगर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं की किटी पार्टी में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई।

सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतियोगीयो को संस्था अध्यक्ष पायल शब्द लाठ द्वारा सर्टिफिकेट एवं उपहार से सम्मानित किया गया साथ ही विगत दिनों पायल द्वारा साक्षरता सप्ताह एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बालमुकुंद स्कूल में मतदान के प्रति छात्र और शिक्षकों को जागरूक किया गया और जागरूकता चेन बनाने हेतु प्रतिबद्ध किया गया जिससे जागरूकता अभियान एक न टूटने वाली चेन बन जाए .स्कूली बच्चों में उत्साह बनाए रखने केलिए ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गयी जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भी बच्चों ने ड्राइंग बनाई।बच्चों को प्रोत्साहन हेतु उपहार भी दिया गया
पायल का फाउंडेशन यही नहीं रुका स्वीप मतदाता जागरूगता अभियान को सीएमडी कॉलेज तक लेकर गयी जिस के तहत मेहंदी प्रतियोगित को अंजाम देते हुए शपथ दिलाते हुए छात्र छात्राओं को खेल के माध्यम से जागरूक किया गया जिसमें 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। ब्रांड एंबेसडर पायल शब्द लाठ आर जे फिजा एडवोकेट प्रतिज्ञा सिंह सीएमडी कॉलेज चेयरपर्सन संजय दुबे प्रिंसिपल संजय सिंह प्रोफ़ेसर एवं छात्राए बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्हें सीएमडी कालेज के अध्यक्ष संजय दुबे और संस्था की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button