किसानों ने अपनी मांग को लेकर जैजैपुर हसौद मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम
जांजगीर चाम्पा जिले के जैजैपुर में किसानों ने अपनी मांग को लेकर जैजैपुर हसौद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।दरअसल सेवा सहकारी समिति कचंदा में धान खरीदी शुरू नहीं होने से नाराज किसानो ने पिछले 8 दिसम्बर से तहसील कार्यालय के सामने अनिशिचत कालीन धरने पर बैठे थे,किसानो ने अपनी मांगों को धरना के माध्यम से शासन प्रसाशन को लगातार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा रहे थे लेकिन शासन प्रसाशन ने किसानों की मांगों पर किसी भी प्रकार की कोई पहल नही किया गया।
जिसे नराज किसानों ने जैजैपुर हसौद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया ।वही किसानो के समर्थन में क्षेत्रीय विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा भी धरने पर बैठ गये.विधायक ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती है तब तक हम लोग सड़क से नही हटेंगे शासन हमारे साथ कुछ भी करे चाहे जेल में डाले या फिर लाठी बरसाए लेकिन जबतक मांग पूरी नहीं होता तब तक नही हटेंगे।वही जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी पर रुपए लेनदेन कर धान खरीदी प्रभारी और कम्प्यूटर आपरेटर की भर्ती करने का आरोप भी लगाया है, किसानों ने बताया कि सेवा सहकारी समिति कचंदा में धान खरीदी हो रहा था धान की हेरा फेरी कर्मचारियों के द्वारा किया लेकिन उसकी भरपाई किसानों को भरना पड़ रहा है 2017 में धान खरीदी में भारी गड़बड़ी पाई गई थी जिसके कारण धान खरीदी केंद्र को बंद कर दिया गया था जिसे नराज किसानों ने बड़ी सँख्या में आज जैजैपुर हसौद मुख्य मार्ग अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया.मौके पर सक्ति एस. डी.एम .भास्कर सिंह मरकाम,रामविजय शर्मा तहसीलदार,एस डी.ओ.पी.शोभराज अग्रवाल,अश्वनी पांडेय जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी और पुलिस बल बड़ी सँख्या में पहुंचे थे परन्तु कोई निष्कर्ष नही निकलने पर किसानों ने सोमवार 14 दिसम्बर को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।