जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा में लगी आग,मचा हड़कंप

धमतरी जिले के मगरलोड जनपद पंचायत के दूसरे मंजिल में स्थित मनरेगा शाखा कार्यालय में आग लगने से हड़कप मच गया..वही सूचना मिलते ही अधिकारी कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।


मिली जानकारी अनुसार शनिवार को ऑफिस के सभी कर्मचारी 5 बजे काम करके निकल गए…लाइट भी बंद था।करीब 5.30 बजे कार्यालय के खिड़की से धुँआ निकलने लगा।जो कि आग धीरे धीरे पूरे कार्यालय में फैलने लगा है।बताया जा रहा है कि कार्यालय में 11 कम्प्यूटर,प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के दस्तावेज,मस्टर रोल रिकॉर्ड, पूरा सिस्टम है।वही आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी!

आग लगने की सूचना मिलते ही ऑफिस के कर्मचारी अधिकारी व पुलिस स्थल पर पहुँच गए,व कुरूद फायर ब्रिगेड को सूचना पर पहुंचे।वहीं आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा।

Related Articles

Back to top button