नमो नवमतदाता सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,क्षेत्र के युवाओं से किया आह्वान

बिलासपुर–राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फर्स्ट टाइम वोटर्स के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होने देश के युवाओं से अपील की कि वे बताएं।

बीजेपी का घोषणा पत्र कैसा हो। उन्होने नमो ऐप के माध्यम से अपना सुझाव भेजने और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मदद करने का आह्वान किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा ने धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के अंतर्गत झूलेलाल मंगलम में ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ में वर्चुअली शामिल हुए। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि कहा कि ‘भारत के प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी ने भारत के आज करोड़ो नव मतदाताओं को नमो मतदाता सम्मेलन में आज संवाद किया है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि नए भारत के निर्माण में देश के इन नौजवानों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। नये आईडियाज नये इनोवेशंस नई सोच के साथ उन्होने देश के युवाओं से आह्वान किया है। भारतीय जनता पार्टी के आगामी आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारे संकल्प पत्र के लिए भी नौजवान अपने आईडियाज सुझाव और उन पर हम बैठ कर युवाओ के संवाद भी करेंगे। उनमें से आए हुए सुझावों को खासतौर पर युवाओं के बारे में भी देश के बारे में भी हम क्या भूमिका निभाए…. यह आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है।’ उन्होंने कहा कि कहा कि मैं भी छत्तीसगढ़ के युवाओं से आह्वान करता हूं कि आप 2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव की दृष्टि से नमो ऐप पर भारतीय जनता पार्टी के हमारे संगठन ऐप पर, आप आकर भारतीय जनता पार्टी को सुझाव दें। हमारा सौभाग्य है कि आज एक करोड़ के लगभग नए मतदाता जो 18 साल से 30 साल की उम्र के है उनसे संवाद माननीय प्रधानमंत्री ने किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, डॉ देवेन्द्र कौशिक व सभी युवा नव मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button