धान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य सरकार पर कसा तंज
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी रुक जाने के बाद प्रदेश भर में त्राहि-त्राहि मची हुई है वही सत्ता और विपक्ष मामले को लेकर आमने-सामने तने हुए हैं। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश में बनी स्थिति का जिम्मेदार केंद्र सरकार को बताने में जुटी है तो विपक्ष में बैठी भाजपा कांग्रेस को अब तक कि सबसे नाकामयाब सरकार बता रही है। इन्ही सारे विवादित बयानों के बीच छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि केंद्र से मिलने वाले पैसों की बंदरबांट करने में लगे रहते हैं। इसी लिए जनता या किसानों के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करने का समय ही नही निकल पा रही है सरकार। चुनाव में 2500 रुपये का बोनस देने का वादा कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछ कर किया था क्या। और तो और यहां रायपुर में बैठकर चिठ्ठी लिखते हैं लेकिन दिल्ली जाकर बात नही करना।