पुलिस कस्टडी में युवती ने की आत्महत्या
रायपुर के DDनगर में पुलिस कस्टडी में युवती ने की आत्महत्या
चोरी के मामले में पूछताछ करने के बाद वापस घर छोड़ने जा रही पुलिस से हाथ छुड़ाकर छत पर से युवती ने लगाई छलांग।
युवती ने अपने ही घर के दूसरे माले से कूदकर की खुदकुशी।
मृतिका की बुआ ने सोने चांदी और नगदी की चोरी का मृतिका पर लगाया था आरोप।
खमारडीह थाने में लाकर कर की गई थी युवती से पूछताछ।
पूछताछ के बाद पुलिस स्टाफ गया था मृतक युवती को उसको घर छोड़ने।
डीडी नगर स्थित घर पहुचते ही पुलिस का हाथ छुड़वाकर युवती ने दूसरे मंजिल से कूदकर दी जान।डीडी नगर थाना इलाके की घटना