
ढाबा संचालक से मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में नाबालिग समेत चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…..
बिलासपुर–शहर में हाल ही में हुई गुंडागर्दी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ दिन पहले युवकों ने एक ढाबा में घुसकर संचालक से मारपीट की थी और तोड़फोड़ भी की थी।
जानकारी के अनुसार, ढाबा में शराब पीने की अनुमति न देने पर आरोपी युवकों का संचालक से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि युवक हाथापाई पर उतर आए और जमकर हंगामा करते हुए ढाबा में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान ढाबा संचालक को गंभीर रूप से घायल भी किया गया। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
घटना में मुख्य आरोपी अंकित तिवारी और उसके तीन साथियों की पहचान होते ही पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ गुंडागर्दी, मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।