झपटमारी का माल खरीददार सहित चार आरोपी गिरफ्तार…..सरकंडा पुलिस एवं एंटी सायबर क्राइम यूनिट की कार्रवाई..

बिलासपुर–एंटी सायबर क्राइम यूनिट और सरकंडा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए झपटमारी के मामले में चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन आरोपियों के पास झपटमारी का माल बरामद कर जप्त कर लिया गया।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया उमा देवी गुप्ता निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा ने दिनांक 09.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम करीब 17.25 बजे अपने पेाती को ट्यूशन पढ़ने के लिए छोड़ने जा रही थी कि अचानक सामने से मोटर सायकल में सवार 2 अज्ञात व्यक्ति आये और मोटर सायकल को धीरे करते हुये पास पहुंचकर पीछे बैठे व्यक्ति ने प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चैन करीब 13 ग्राम को झपटकर भाग गये हैं, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, एवं आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 17.07.2025 को सूचना मिला कि ग्राम चिल्हाटी में तीन युवक संदिग्ध रूप से मोटर पल्सर मोटर सायकल में घूम रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय और निरीक्षक अज़हरुद्दीन (एसीसीयू) के नेतृत्व में संयुक्त टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा ग्राम चिल्हाटी में घेराबंदी कर तीन युवको को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम मंजित, गुलशन व पप्पू यादव निवासी पत्थलगांव का बताये किन्तु चिल्हाटी में आने के कारण पूछताछ करने पर टाल मटोल कर गुमराह करने लगे जिन्हे कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर दिनांक 09.07.2025 को राजकिशोर नगर मजिस्टज गली से एक महिला के गले से सोने का चैन झपटमारी करना एवं पत्थलगांव के तुसलीराम सोनी के पास बिक्री कर रकम को आपस में बांट कर खर्च करना स्वीकार करते हुये पुनः झपटमारी करने की योजना से घूमना बताये, आरोपियों द्वारा बताये उक्त घटना अपराध सदर से संबंधित होने से आरोपियों को हिरासत में लेकर चैन खरीदी करने वाले व्यक्ति को टीम भेजकर पत्थलगांव से विधिवत् गिरफ्तार कर मशरूका बरामद किया गया,तथा आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर सायकल व मशरूका जप्त कर।आरोपी 01. गुलशन कुमार पिता रोशन लाल उम्र 29 वर्ष निवासी शिवपुरी थाना पत्थलगांव जिला जशपुर(छ.ग.)02. पप्पू यादव पिता स्व. मुरली यादव उम्र 30 वर्ष निवासी नयाटोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कठिया बिहार।03. मंजित कुमार नट पिता कान्हाराम नट उम्र 27 वर्ष निवासी दिवानपुर पत्थलगांव जिला जशपुर (छ.ग.)04. तुलसीराम सोनी पिता स्व. संतराम सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास पत्थलगांव जशपुर छ.ग. इन सभी आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक निलेश पांडे, निरीक्षक अजहरुद्दीन, प्र आर प्रमोद सिंह, प्र आर बलवीर सिंह, प्र आर आतिश पारिख, प्र आर देवमून पुहुप, आर निखिल जाधव, आर विवेक राय, आर सत्या पाटले, आर प्रेम सूर्यवंशी, आर संजीव जांगड़े, आर विकास यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button