गिफ्ट का झांसा देकर की लाखो रुपए की ठगी….रेंज सायबर थाने में हुआ अपराध दर्ज

बिलासपुर–बिलासपुर में फिर एक बार सायबर ठगी का मामला सामने आया है।जहा पर अज्ञात मोबाइल धारक ने यूके से गिफ्ट आया है कहकर महिला से लाखो रूपए की ठगी की घटना को अंजाम दिए।रेंज सायबर थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हिना वानखेड़े निवासी NTPS सीपत के पास वॉट्सएप कॉल आया तथा खुद को DHL कोरियर का कर्मचारी बताते हुए UK से गिफ्ट आया है जो मुंबई के एयरपोर्ट में है जिसे बिलासपुर भेजने का कोरियर चार्ज, महंगा गिफ्ट होने पर कस्टम टैक्स, गाड़ी खराब हो गई है आदि बातें बोलकर 182000 रूपए की ठगी की गई।जिस पर रेंज सायबर थाने ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420IPC, 66(C), 66(D), 43 IT एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

रेंज सायबर पुलिस की अपील

आम नागरिकों के लिए सायबर रेंज पुलिस ने निम्न जानकारी को जारी कर इन पर जोर देने की बात कही और ठगी से बचा जा सकता।

*सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के मामलों में किन बातों पर ध्यान दें क्या करें,क्या ना करें।*

सोशल मीडिया पर अनजान मनभावक प्रोफाइल के झांसे में आने से बचें, सोच समझकर ही दोस्ती करें।

सोशल मीडिया पर बने अनजान दोस्तों को घर का पता, बैंक अकाउंट, आदि की जानकारी ना दें।

सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने के लिए किसी प्राइवेट जगह पर ना जाएं, सार्वजनिक स्थान पर ही मिलें।

सोशल मीडिया पर बना दोस्त यदि गिफ्ट भेज रहा हूं बोले तो तुरंत विश्वाश ना करें, गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए कोरियर चार्ज, कस्टम टैक्स आदि किसी भी कारण से पैसे ना दें।

सोशल मीडिया पर बने दोस्त यदि मिलने आ रहे हो तो सबसे पहले उनसे लाइव लोकेशन मांगे, इससे पता चल जाएगा कि ठग कहां हैं।

Related Articles

Back to top button