शराबबंदी की मांग को लेकर गांधीजी की वेशभूषा में युवक ने दिया धरना
दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंच रहे हैं।इस दौरान मुख्यमंत्रि द्वारा 600 करोड़ से अधिक राशि की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे।मुख्यमंत्री बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पर आम सभा को संबोधित करने वाले हैं।
लेकिन उससे पहले एक अलग नजारा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में देखने को मिला।जहां पर एक युवक ने गांधीजी की वेशभूषा पहन कर मौके पर बैठ गया। बताया जा रहा है कि,गांधीजी की वेशभूषा धारण में युवक सरकार के विरोध में शराबबंदी की मांग के लिए धरने पर बैठा है। जिसके बाद अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे और काफी मान मनोव्वल के बाद उसे जबरदस्ती हटाया गया।