29 सितंबर को होगा गणेश विसर्जन…बिलासपुर शहर की गणेश उत्सव समितियों ने बैठक कर लिया निर्णय

बिलासपुर –मंगलवार को बिलासपुर शहर के सभी गणेश उत्सव समिति द्वारा एक महाबैठक का आयोजन बिलासपुर के खाटू श्याम मंदिर में किया गया।उक्त बैठक का मंच संचालन करते हुए राजा अवस्थी ने बैठक में आए सभी लोगो के सामने कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिसमें से मुख्य रूप से डीजे के साउंड की तेज आवाज और अभद्र गाने मदिरापान दंगाई एवं अन्य प्रकार के गैर सामाजिक कृत्य पर प्रतिबंध लगाने की चर्चा की गई, और सभी समितियों द्वारा सर्वसम्मति से हर वर्ष गणेश विसर्जन गणेश बैठने के 11 दिन पर किया जाना का निर्णय लिया गया।इस वर्ष 29 सितंबर को गणेश जी का विसर्जन करना सभी समितियों ने स्वीकार किया।

साथ ही साथ विसर्जन मार्ग को चयनित कर विसर्जन के लिए गोल बाजार कोतवाली चौक जूना बिलासपुर से होते हुऐ पचरीघाट पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।गणेश विसर्जनमार्ग पर 5 या 6 स्वागत मंच सामाजिक राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठन द्वारा बनाया जाएगा।उक्त बैठक में प्रमुख रुप से अमित शुक्ला,अमित दुबे,लाला कश्यप, सुधीर कुमार शुक्ला राजा पांडे,अभिषेक सोनी,सौरभ दुबे अभिषेक गौतम नवीन कश्यप,साहिल कश्यप,राजेंद्र सिंह विकास गुप्ता सुजीत कुमार,एवम शहर की गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button