गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ देर रात तक चला विसर्जन…. डीजे की धून में थिरके युवा….शहर के मुख्य मार्ग से बड़ी संख्या में पहुंची गणेश समिति विसर्जन करने

बिलासपुर–हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से भगवान गणेश जी के आगमन से लेकर उनकी स्थापना और पूरे विधि विधान के साथ पूजन का कार्यक्रम पूरे शहर और आस पास के ग्रामीण अंचलों में आयोजित किया गया।शहर के हर गली मोहल्ले में अलग अलग समिति के नाम से गणेश बैठाया गया।इस वर्ष गणेश विसर्जन को लेकर पूर्व मे सभी समिति की एक बैठक रखी गई थी और उसमे सर्व सम्मति से सभी समितियों ने यह निर्णय लिया की एक साथ एक दिन ही गणेश जी का विसर्जन झांकी निकाला जायेगा।इसी तारतम्य में शुक्रवार की शाम से शहर में भगवान गणेश जी का विसर्जन झांकी निकलने का सिलसिला शुरू हुआ,और यह पूर्णता सफल भी रहा।शाम से शुरू हुए विसर्जन झाँकी में एक बाद एक अलग समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने अपने गणेश जी को लेकर निकलते हुए नजर आए।वही एक दिन गणेश विसर्जन होने से शहर के मुख्य मार्ग सदर बाजार,गोल बाजार, सिटी कोतवाली चौक,हटरी चौक से लेकर विसर्जन स्थल तक बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे पुरुष विसर्जन देखने के लिए उमड़ पड़े।भगवान गणेश जी की झांकी को देखने से मां दुर्गा विसर्जन झांकी की याद दिला दी।जैसा नजारा आज देखने को मिला वैसा नजारा मां दुर्गा विसर्जन झांकी में देखने को मिलता था।विसर्जन मार्ग में कई स्टेज भी बनाए गए थे।जो विसर्जन झांकी में आ रही समतियो को स्वागत कर उनका अभिनंदन कर रही थी।जमकर थिरके भक्तजन और होती रही आतिशबाजीगणेश झांकी में अलग अलग समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी भक्ति के साथ डीजे की धून में थिरकते नजर आए।वही इस विसर्जन झांकी में कई समितियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुई।जो डीजे की धून में थिरकते हुए नजर आई।शांति पूर्ण ढंग से झांकी का विसर्जन चलता रहा और कही पर कोई अप्रिय घटना की खबर भी सामने नही आई।वही गणेश समिति के कार्यकर्ता जगह जगह आतिशबाजी करते रहे।इस आतिशबाजी से आसमान में अपनी अलग ही छटा बिखेरते हुए दिखाई दी।

Related Articles

Back to top button