ज्ञानयुग दिवस पर दिया गया रामभक्तो को सौगात
बिलासपुर–महर्षि विद्यामंदिर राजेन्द्र नगर में महर्षि महेश योगी जी का जन्म दिन (ज्ञान युग दिवस ) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का श्रीगणेश वैदिक परम्परानुसार गुरुपूजा एवं सामुहिक भावातीत ध्या ध्यान से किया गया। सभी को वितरण किया गया।
मिष्ठान तदउपरान्त शाला की प्राचार्या मौसमी दत्ता एवं शिक्षिकाओं ने बच्चो के साथ. अलग-अलग ग्रुप बनाकर शहर के विभित्र कालोनियों में जाकर लोगों को अक्षत दिया, बाती, घी, पताका, प्रपत्र एवं मिष्ठान का वितरण किया।
तथा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में अपने घरो. एवं आसपास के मंदिरो में सहभागिता के लिए निवेदन किया।महर्षि जी द्वारा बताये गये सामुहिक भावातीत ध्यान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही महर्षि विद्या मंदिरों में जिस प्रकार बच्चों में संस्कारो का बीजा रोपण करके शिक्षा दी जाती है जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके, इससे अवगत कराया। शालेय परिवार के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्याधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।