सट्टा का गोआ कनेक्शन:- बिलासपुर पुलिस ने गोआ में रेड की कर्रवाई करते हुए 2 अलग अलग मामलों में 5 लोगों को दबोचा

आईपीएल क्रिकेट शुरू होने के साथ ही हार जीत का दाव लगाने वालो का त्यौहार भी शुरू हो जाता है।पुलिस के लिए चुनौती खड़ा करने वाले सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी तारतम्य में बिलासपुर पुलिस पिछले एक माह में अब तक 33 प्रकरणों में 52 आरोपियो (सटोरियों )के विरुद्ध कार्यवाही कर लगभग 4.5 लाख रकम और करोड़ो की सट्टा पट्टी बरामद कर कार्यवाही की है।इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शहर में फिर एक बार सट्टे का बाजार गर्म हो चुका है और कुछ लोग गोवा राज्य में बैठकर आईपीएल पर सट्टा लगवा रहे है।और गोवा से भागकर दुर्ग में छुपे हुए हैं

जानकारी पर उच्च अधिकारियों के द्वारा शहर के बाहर लोगों को क्रिकेट सट्टा में शामिल कर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने हेतु टीम गठित करने का निर्देश दिया गया था।पुलिस द्वारा गोआ से आकर दुर्ग में छुपे हुए लोगों को पकड़ने के लिए एक टीम को भेजा गया,जिसके बाद छापामार कर्रवाई में पुलिस ने 2 मामलों में 5 लोगों में

1.राजेश गांधी पिता स्व.किशन लाल गांधी उम्र 45 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, 2.अमन गांधी पिता राजकुमार गांधी उम्र 24 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटीकोतवाली बिलासपुर, 3.महेंद्र पटेल पिता बिहारीलाल उम्र 26 वर्ष निवासी बड़े फिरैनी थाना कोतवाली कटनी समेत दुर्ग से लाये गए आरोपियों में 04 राजा उर्फ राजेश बजाज पिता किशन बजाज उम्र 29 वर्ष साकिन आर के नगर सरकंडा बिलासपुर, 05. महेश कमलानी पिता स्वर्गीय खेमचंद कमलानी उम्र 40 वर्ष साकिन आरके नगर सरकंडा बिलासपुर समेत नगदी, मोबाइल और 50-50 की दो सट्टा पट्टी बरामद की गई।

Related Articles

Back to top button