लोग हुए बेफिक्र बाजार हुआ गुलजार
जैसे जैसे सरकार ने लॉक डॉउन में ढिलाई दी वैसे वैसे लोग बेफिक्र होते जा रहे है जैसे कोरोना महामारी पर हमने जीत पा ली है।
अभी भी रोज कोरोना के आंकड़े पर नजर मारे तो उसकी संख्या में थोड़ी बहुत कमी आई और अपने प्रदेश में रिकवर रेट बड़ा लेकिन ऐसा नही है कि कोरोना महामारी समाप्त हो गई है।लेकिन हम यदि बाजार की तरफ रूख करते है तो ऐसा लगता नही की कोरोना महामारी नाम की कोई चीज भी है।आज हम बात कर रहे बिलासपुर के संडे मार्केट की जहाँ पर सुबह से ही चहल पहल का दौर शुरू हो जाता हो जाता है और देखते ही देखते यहाँ पर ख़रीददारी करने वालो की भीड़ का अंदाज लगा पाना भी मुश्किल हो जाता है।लगातार इस मार्ग में जाम जैसी स्थिति निर्मित होना आम बात हो जाती है।।लेकिन इस भयंकर कोरोना काल से अभी शहर उबरा भी नही की आज वही स्थिति बाजार में देखने को मिली।खरीददारी करने वाले से लेकर दुकानदार तक मास्क लगाना और सोसल डिस्टेंस जैसे नियमो को नजरअंदाज करते हुए बाजार की चकाचौंध में डूबे रहे।वही भीड़ की एक तस्वीर यह बया कर रही है कि की लोग कितने बेफिक्र होकर आना जाना कर रहे है सबसे बड़ी बात तो इस बाजार में छोटे बच्चे भी अपने परिजनों के साथ आये उनको भी मास्क से वंचित कर भीड़ का हिस्सा बना रहे थे।आने वाले दिनों में दीवाली जैसा एक बड़ा त्यौहार बहुत करीब है और ऐसा ही हाल रहा था तो कोरोना जैसी भयानक महामारी को अपने शहर में फिर से पैर पसारने में देरी भी नही लगेगी और भयंकर परिणाम देखने को मिल सकता है।आम जनमानस को यह समझना पड़ेगा कि कोरोना महामारी से बच कर रहना है शासन प्रशासन के नियमो का पालन करते हुए इस महामारी से बचना है,और लोगो को भी बचा कर रखना है। सभी लोगो को जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि यह महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है और इस की वैक्सीन आने में अभी समय है जब तक इस महामारी पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जाता है तब तक हमारी थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।