धूमधाम से मनाया गया हरेली का त्यौहार, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने की पूजा अर्चना, पुलिस लाइन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ में हरेली के त्यौहार के साथ ही त्योहारों का क्रम शुरू हो जाता है और कृषि प्रधान प्रदेश होने के वजह से छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार विशेष रूप से मनाया जाता है।

पूरे जिले में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया।

बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में हरेली त्यौहार के तारतम्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां पुलिस अधिकारी और कर्मचारी एकत्रित हुए और उन्होंने भंवरा, गेड़ी चलाकर खुशियां मनाई।कार्यक्रम के शुरुआत में पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर हल भंवरा गेड़ी और अन्य कृषि सामग्रियों की पूजा अर्चना की।

इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर भंवरा भी चलाया।जिसके बाद एक एक कर सभी कार्यक्रम में आए पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने गेड़ी में सवार होकर चलते नजर आए।इस पूरे आयोजन को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

Related Articles

Back to top button