हसदेव विहार कॉलोनी का फसा पेंच,नगर पालिका ने हैंडओवर लेने से किया इनकार
जांजगीर के नैला नगर पालिका क्षेत्र में हाऊसिंग बोर्ड ने बिना अनुमति लिए ही 25 एकड़ पर हसदेव विहार बसा डाला है। इस कॉलोनी में विभाग ने एचआईजीए, एमआईजी समेत 5 तरह के 471 आवासीय मकान बनाए हैं। कॉलोनी में सभी मकान विभाग द्वारा ग्राहकों को हैंडओवर किए जा चुके हैं, लेकिन अब कॉलोनी संचालन के लिए न तो कोई समिति है और न ही हाऊसिंग बोर्ड ठीक तरह से इसे मेंटेन कर पा रहा है।
अब हाउसिंग बोर्ड कालोनी को नगर पालिका को हेडओवर करना चाह रहा है,लेकिन नगर पालिका लेने को तैयार नही हैं।जिसके कारण यह पेंच फसा हुआ हैं।
हाउसिंग बोर्ड भवन निर्माण के पहले नगर पालिका से अनुज्ञा भी नही लिया है जिसके कारण नगर पालिका पेनाल्टी लगा कर टैक्स की भी मांग कर रही है। पालिका ने अपने स्तर पर कॉलोनी का सर्वे कराया है, तो लगभग 7 करोड़ का खर्च व्यवस्था बनाने मेें आ रहा है। इतना फंड हाउसिंग बोर्ड देने की स्थिति में नहीं है। हैंडओवर की प्रक्रिया दोनों सरकारी विभागों के बीच अटक गई है। नगर पालिका के जनप्रतिनिधि भवन अनुज्ञा से राजस्व हानि के अलावा खराब सड़कें और बुनियादी सुविधाओं का अभाव बताकर हैंडओवर नहीं लेना चाह रहे हैं। दूसरी तरफ हाउसिंग बोर्ड के अफसर नियमितिकरण की औपचारिकता पूरी कर फिर से सामान्य सभा में रखने की बात कह रहे हैं।