सायकिल रैली से स्वास्थ जागरूकता का आगाज……फिटनेस का डोज- आधा घंटा रोज’, निकली साइकिल रैली…..बेहतर स्वास्थ के लिए दिनचर्या में शामिल करे साइक्लिंग–रजनेश सिंह एसएसपी…..

बिलासपुर–खेलो इंडिया योजना के ‘फिट इंडिया’ पहल के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या शामिल करने के उ‌द्देश्य से जिला बल सीएएफ व नगर सेना के अधिकारी व जवान हुए शामिल।युवा एवं खेल और श्रम-रोजगार मंत्रालय के तहत फिट इंडिया मिशन अभियान के तहत एसएसपी रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ग्राउंड से स्वास्थ्य जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली गई। फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर रैली निकाली गई।पुलिस ग्राउंड से निकाली गई साइकिल रैली में पुलिस विभाग, सशस्त्र बल 2 बटालियन सकरी व नगर सेना के अधिकारी और जवान शामिल हुए।एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा सभी को संबोधित करते हुए फोर्स के जवानों, उपस्थित नागरिक संगठनों के सदस्यों और आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी पसंद से साइकिलिंग, क्लनिंग, रनिंग, वॉकिंग या अन्य गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर ओवरइटिंग से बचने की सलाह दी। ताकि पाचन संबंधी समस्या से दूर रहा जा सके। कहा कि अधिकतर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पेट से ही शुरू होती है।

इससे बचने के लिए नियमितव्यायाम करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखें।साइकिल रैली पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर अग्रसेन चौक, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, कोतवाली, गोलबाजार, सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक होकर पुलिस ग्राउंड पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, उप पुलिस ग अधीक्षक रोशन आहूजा, दूसरी वाहिनी पू सहायक सेनानी हरिलाल ध्रुव एवं रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त मिशन के दौरान लगभग 200 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों एवं नागरिक उपस्थित हुए और रैली हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया जिससे सभी को डिजिटल प्रमाण प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button