
तेज रफ्तार वाहन ने मवेशियों की झुंड को रौंदा…
बिलासपुर– गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी को जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मुंगेली रोड स्थित पेंडारी के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया।जिसमें 8 मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सकरी थाना क्षेत्र का है।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल मवेशियों के इलाज की व्यवस्था की। मृत मवेशियों को हटाने के साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले भी बिलासपुर जिले के विभिन्न इलाकों में सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में तखतपुर क्षेत्र में भी एक ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 8 मवेशियों की मौत हो गई थी। इन हादसों ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और मवेशियों को छोड़ने वाले लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।