बिलासपुर के कलेक्टर, एसपी और विधायक हुए होम क्वारेन्टाईन.. मेयर रामशरण यादव के संपर्क में आएं थे सभी.. इधर पार्षदों और पत्रकारों के बीच हड़कंप..

बिलासपुर में कोरोना कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.. कोरोना वायरस ने अब सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधियों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है.. बीते दिनों निगम आयुक्त कोरोना संक्रमित पाए गए थे,बाद में सभापति और अब महापौर रामशरण यादव के भी संक्रमित होने की खबर आई है.. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने भी खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.. एक पार्षद पति भी संक्रमित है.. महापौर के संक्रमित पाए जाने पर पूरे शहर में खलबली मच गई है.. निगम आयुक्त समेत निगम के ही एक इंजिनियर के संक्रमित होने के बाद निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन भी 13 अगस्त को सामान्य सभा की बैठक के दौरान असहज होने पर घर चले गए और उसी दिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.. बीते दिनों स्वाधीनता दिवस में उच्च शिक्षा मंत्री ,कलेक्टर ,एसपी ,सम्भाग के कमिश्नर, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस नेताओं के साथ रहने वाले महापौर रामशरण यादव के भी आज संक्रमित होने की खबर के बाद प्रशासन के अधिकारयियो में भी हड़कम्प मच गया है.. यह सब इतनी तेजी से हुआ है कि.. 15 अगस्त के कार्यक्रम में मंत्री के साथ रहने वाले तमाम अधिकारयियो और कांग्रेस नेताओं में खलबली मच गई है.. शहर में आज 15 कोरोना संक्रमित मिले हैं.. जिले में 32 मरीज संक्रमित पाए गए है.. आज जिले के 32 मरीजों में शहर में 15, कोटा ब्लॉक में 3, बिल्हा ब्लॉक में 6, तखतपुर ब्लॉक में 7 और मस्तूरी ब्लॉक में 1 मरीज शामिल हैं..

Related Articles

Back to top button