बिलासपुर की तरक्की और उद्योग की तरक्की के लिए मैं अग्रसर हूं… अरुण साव

बिलासपुर–10 जनवरी को बीएनआई बिलासपुर, व्यापार व उद्योग मेला 2025 के साथ ही, शहर की जनता की उत्सुकता एवं बेसब्री से हो रहा इंतजार समाप्त हुआ। 14 जनवरी तक पांच दिनों तक होने वाले इस व्यापार मेले में अपनी भव्यता व शानदार प्रस्तुतिकरण के कारण बिलासपुर के व्यापार व्यवसाय की उन्नति को एक नया आयाम देने में सफल रहा है। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरूण साव, मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथियों अन्य विधायकों में धरमलाल कौशिक बिल्हा, धरमजीत सिंह तखतपुर एवं सुशांत शुक्ला बेलतरा ने उद्घाटन समारोह को गरिमापूर्ण बनाया। बीएनआई बिलासपुर व्यापार मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला, संयोजक गणेश अग्रवाल, सह संयोजक, राजीव अग्रवाल, डॉ. सचिन यादव, विनोद पांडेय एवं अन्य पदाधिकारियों की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इनके साथ ही, मान. प्रकाश ग्वालानी, प्रवीण झा,तविंदरपाल सिंग अरोरा, संजय मित्तल कमल सोनी, पुरुस्तम अग्रवाल, संजय मित्तल, दीपक सिंह, राकेश सिंह आदि भी मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से की गई। डॉ. किरनपाल सिंह चावला अध्यक्ष एवं बीएनआई के अन्य पदाधिकारियों ने अपने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

मुख्यअतिथि उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से BNI का परिवार बढ़ा है। मैं BNI की टीम को बधाई देता हूं. जिस तरह आप ये मेला आयोजित करने के लिए मेहनत की उसकी मैं प्रशंसा करता हूं. हमने उद्योग नीति से पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. जिसका लाभ बिलासपुर को भी मिलेगा. हमारे सी एम की दिल्ली में बड़े-बड़े संगठनों से बात हो रही है अमेरिका के लोगों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित कर रहे है।
लोग साल में उद्योग मेला का इंतजार करते है : धरम लाल कौशिक
राज्य बनने के बाद मेले के आयोजन से पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम हुआ. इसमें आपके मेहनत का ही परिणाम है. आपके द्वारा डायलीसिस मशीन देना सरहनीय कार्य है।

बिजनेस की दुनिया में अगर बिलासपुर का नाम BNI की वजह से जुड़ रहा है : सुशांत शुक्ला
बिलासपुर द्वारा उद्योग मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न आयाम के लोग जुड़ रहे है. जिसमें खेल, इंजिनियर, शिक्षा आदि क्षेत्र के लोग जुड़े हुए है।

यह मेला है मिनी भारत: धर्मजीत
मैं BNI को बधाई देता हूं. हमें बिलासपुर के उद्योग पतियों पर नाज है. यह मिनी भारत बनकर 5 दिनों तक बिलासपुर में संचालित होगा।अन्य उपस्थित अतिथियों ने व्यापार उद्योग मेला के शानदार दूसरे वर्ष के आयोजित किये जाने पर बीएनआई की मेला समिति के सदस्यों की प्रशंसा की व शुभकामनाएं दी। इस व्यापार मेले के प्रमुख आकर्षण में शहर की ग्यारह विभूतियों का लाइफटाइम सेवा सम्मान था जिसमें सम्मानित की गई विभूतियो में डॉ. गोपाल राव शेष पुरातत्व सहित्य सुब्रत बेनर्जी गणित शिक्षक, सी रामकृष्ण राव- भौतिक शास्त्र, सेवानिवृत शिक्षक, मातृ छाया संस्था-अनाथ बच्चो की सेवा, शशि आहूजा समाज सेवा (पंजाबी महिला संस्था) लक्ष्मी नारायण अग्रवाल मिलेट और गौ सेवा, अलेक्जेंडर पाल-सीनियर पास्तर, के.के. शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. एस के तिवारी वरिष्ठ चिकित्सक, महेंद्र प्रताप सिंग राणा, पूर्व सैनिक, स्वाति आनंद बालिका शिक्षा के क्षेत्र मे अद्भूत सेवा कार्य के लिये सम्मानित किया गया। व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह में मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शको को लुभाया, इसमें सुश्री दुर्गा साहू एवं साथियों द्वारा भरथरी व पंडवानी लोक नृत्य-गायन एवं भाटापारा की कक्षा-6वी छात्रा आदिति श्री देवांगन का नृत्य आकर्षक रहा। व्यापार मेले में, मानवता सेवा संस्था व आशीर्वाद ब्लड बैंक के तत्वाधान मे लगातार 5 दिन ब्लड डोनेशन का आयोजन किया जायेगा।
इस वर्ष बीएनआई व्यापार-उद्योग मेला हाईटेक रूप में शुरू हुआ है- मेले संबंधी संपूर्ण जानकारी दर्शक एक एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, यह एप वेबसाइट betainda.in से डाउनलोड की जा सकती है। 400+ स्टॉल्स के साथ, विभिन न उत्पादों को जाेन के अनुसार बांटा गया है। जिसमें एसईसीएल, अपोलो हॉस्पिटल,एल एण्ड टी, हीरो होण्डा, रिनाल्ड, वाक्स वैगन कपंनियां, फुड जोन में 37+ स्टॉल्स के साथ कोर्टयार्ड मेरियट, डोमिनॉज, केसरिया स्वीट्स पहली बार भाग ले रहे है। 10+ झुले, मैजिक-शो आदि भी मनोरंजन करेंगे।

आज के आकर्षण:
मेले के दूसरे दिन के मुख्य अतिथ मान. सुशांत शुक्ला होगें। विभिन्न कार्यक्रमों में 13 शहीदों की स्मृति में उनके परिवारों का सम्मान, पूर्व सैनिक संगठन व पूर्व सैनिक महासभा के संयुक्त तत्वाधान में होगा। स्कूली बच्चों के लिए प्रात: 11 बजे से 2 दिनों साईंस एक्जीबिशन, आयोजित है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार 3100 तथा तृतीय पुरस्कार 2100 दिया जायेगा। बिलासपुर में पहली बार मिस्टर मिसेज काम्पिटीशन (रैम्पवॉक) भी रखा गया है। इसमें भी भाग लेने आन द स्पाट होगा। 3.00 बजे स्टार्टअप के निकास के लिये कार्यक्रम होगा 4.30 बजे दोहपर विज़न बिलासपुर 2030 डॉ. देवेन्द्र सिंग के साथ एवं ग्लैमोरा फैशन शो हाेगा, जिसकी निर्णायक मिसेज इंडिया मनीषा आनंद होगी। साइंस एक्जीबिशन एवं फैशन शो-हेतु ऑन स्पॉट भाग लिया जा सकता है। औरंगाबाद के जादूगर ए.लाल जादू के कार्यक्रम भी होंगे। रात्रि 9 बजे के बाद कवि सम्मेलन का मनोरंजक आयोजन होगा।
व्यापार उद्योग मेला में इस बार रोजगार मेला-नाइसटेक कम्प्यूटर के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे- अभी तक 26 संस्थाओं द्वारा 181 वेकेंसीज के अवसर बताये गये है- और 150 ओवेदन मिल चुके है। BNI बिलासपुर व्यापार उद्योग मेला 2025 में BNI का उद्देश्य केवल व्यवसायिक लाभ नहीं है, इसमें समाज कल्याण सेवा के अंतर्गत बिलासपुर में किडनी के हॉस्पिटल को डायलिसिस मशीन देकर किडनी के मरीजों का लाभ पहुँचाना है।
इस बार व्यापार मेला हेतु बेहतर सुविधाओं-100+ सीसीटीवी सर्विलेंस, विशाल पार्किंग, एंट्री व एक्जिट के अलग-अगल गेट से भीड़ की असुविधा से बचने की सुविधायें उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button