क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हमेशा प्रतिबद्ध रहुंगा–अटल….…वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजन करने के लिए रोटरी मिडटाउन, सीवी रमन विश्वविद्यालय एवं डॉक्टरों का आभार–अटल श्रीवास्तव……स्वास्थ शिविर में निःशुल्क जांच, सहायक उपकरण एवं स्कूली बैग और स्वेटर का हुआ वितरण……
बिलासपुर–कोटा विधानसभा के सुदूर वनांचल ग्राम बहरामुडा के शासकीय हाई स्कूल मैदान में वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का रोटरी मिडटाउन सीवी रमन विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित हुआ।
ग्राम बहेरामुड़ा में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के अनुरोध पर बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित होकर ग्रामीणों को निःशुल्क इलाज जांच एवं दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ शिविर में 810 लोगों के द्वारा पंजीयन करवाकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया गया।
शिविर में हृदय किडनी हड्डी आंख नाक कान गला मुख एवं दंत स्त्री शिशु रोग के विशेषज्ञ उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया। ईसीजी शुगर बीपी शिकलशेल आंख के निशुल्क जांच की सुविधा थी।
जांच के दौरान मरीजों को चश्मा वॉकर छड़ी सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया गया। अटल श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहुंगा। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। रोटरी मिडटाउन द्वारा स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग एवं गर्म कपड़े का वितरण किया गया।
अटल श्रीवास्तव द्वारा समस्त डॉक्टरों रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष आभाष अग्रवाल सचिव उदित सोनी अरविंद गर्ग रशिक अग्रवाल आशिष मिश्रा सहित सदस्यों एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों मितानिनों और शिविर में सेवा देने वाले समस्त सेवादाताओ का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया स्वास्थ शिविर में डॉ. विजय कुपटकर डॉ. हेमंत चटर्जी डॉ. विपिन वैश्य डॉ. अखिलेश देवरस डॉ. यश अग्रवाल डॉ. अभिषेक बालानी डॉ. आकांक्षा प्रधान होराइजन कॉलेज टीम डॉ. प्रत्यूषा चटर्जी डॉ.उज्जवला कराड़े डॉ.राजेश्वरी उद्देश डॉ. प्रणव अंधारे डॉ. नमिता श्रीवास्तव डॉ. किरण देवरस डॉ. अशोक मेहता डॉ. आलोक सुल्तानिया डॉ. शांतनु मिश्रा डॉ. चंद्रशेखर राहलकर डॉ. संतोष उद्देश डॉ. अभिजीत रायजादा डॉ. मनीष श्रीवास्तव डॉ. अभय शर्मा डॉ. नन्द कुमार मोटवानी डॉ. अपूर्व ठाकुर डॉ सुधाकर सहित विशेषज्ञ डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा इलाज एवं जांच किया गया। आधारशिला न्यू सैनिक स्कूल के बच्चों ने शिविर में उपस्थित होकर मरीजों को सहायता पहुचाई और सेवा प्रदान की। स्वास्थ शिविर में शिवदत्त पाण्डेय मनोज बाजपेई कपिल जायसवाल चितरंजन शर्मा आदित्य दीक्षित संदीप शुक्ला सुभाष अग्रवाल दामोदर क्षत्रिय अरुण त्रिवेदी शीतल जायसवाल पंकज तिवारी अभिषेक मिश्रा पुष्पकांत कश्यप आनंद जायसवाल रियाज अहमद प्रबोध पांडे लाला निर्मलकर रवि राज रामफल रवि रावत रामचन्द्र गंधर्व दिलहरण श्रीवास अली कश्यप पावक सिंह शोएब खान सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।