अगर आपको भी है सर्दी बुखार तो घबराएं नहीं.. अपने नजदीकी कोविड टेस्ट सेंटर पर कराएं जांच.. न्यायधानी में यहां-यहां पर होती है जांच..

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर दुनिया भर में जंग लड़ी जा रही है दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना से लड़ने की क्षमता रखने वाले दवाइयों और वैक्सीन पर रिसर्च कर रहे हैं भारत समेत पूरे दुनिया में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख पार होने के बाद भी टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ाने की कोशिश जारी है.. नियमों की कढ़ाई और लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना के मरीजों के मिलने की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.. कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के कई जगहों पर टेस्टिंग सेंटर बनाए हैं.. जहां पर रोजाना सैकड़ों लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है.. छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर के निम्नलिखित स्थानों पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा और निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है.. अगर आपको भी सर्दी बुखार या कोरोना संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं.. तो घबराइए नहीं सबसे पहले अपने नजदीकी कोई टेस्ट सेंटर जाकर अपना टेस्ट कराइए.. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मुस्तैदी से कोरोना काल के बीच कोरोना टेस्टिंग के लिए मौजूद है आईये जानते हैं कि.. बिलासपुर में किन जगहों पर कोरोला टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है.. और यह किस दिन कार्य करते हैं..
बिलासपुर शहर में संचालित शासकीय कोविड-19 जांच सेंटर..
1- सामुदायिक भवन तिलक नगर (सप्ताहिक अवकाश रविवार) antigen & RTPCR
2- कुर्मी छात्रावास सरकंडा (सप्ताहिक अवकाश शनिवार) antigen & RTPCR
3- त्रिवेणी भवन व्यापार विहार (सप्ताहिक अवकाश मंगलवार) antigen
4- उप स्वास्थ्य केंद्र उसलापुर (साप्ताहिक अवकाश सोमवार) antigen
5- बिलासपुर कोविड केयर समिति के माध्यम से संचालित जांच सेंटर स्थान-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद मोपका (सप्ताहिक अवकाश बुधवार) antigen
6- सिम्स बिलासपुर antigen,truenat & RTPCR
जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के 6 प्रमुख स्थानों पर टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.. इसके अलावा शहर के दो निजी अस्पतालों में भी कोरोना की जांच की सुविधा उपलब्ध है..

Related Articles

Back to top button