
जशपुर में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या….शव डेम में फेंके जाने का मामला सामने….. जांच में जुटी पुलिस….
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज और भयावह मामला सामने आया है, जहां दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर उनके शव को डेम में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थाना तुमला क्षेत्र के अंतर्गत चौकी कोल्हेनझरिया में घटित हुई। ग्राम सेरमाटोली निवासी दो युवक—विलियम कुजूर और दिलीप खड़िया—बीते 12 दिसंबर से लापता थे। परिजनों ने पहले ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और लगातार उनकी खोजबीन की जा रही थी। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने कोल्हेनझरिया–कागजपुड़ा डेम में दोनों शव तैरते हुए देखे, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को डेम से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या की घटना हो सकती है। प्रारंभिक आशंका के मुताबिक, आरोपियों ने पहले दोनों युवकों की हत्या की और फिर सबूत मिटाने के उद्देश्य से शवों को डेम में फेंक दिया।
जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अलग-अलग कोणों से मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, लेन-देन या अन्य किसी विवाद की भी पड़ताल शामिल है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल खुद मार्गदर्शन कर रहे हैं। थाना प्रभारी तुमला कोमल नेताम और चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी भी मौके पर मौजूद रहकर जांच में जुटे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों की पहचान में मदद मिलेगी।
जशपुर जिले में इस घटना को लेकर लोगों में भारी चिंता और भय का माहौल है। ग्रामीण और स्थानीय लोग पुलिस की आगामी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



