लकी ड्रा में इनाम जीतने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो जाल सांजो को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.. इन लोगों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप और लाखों रुपए की रकम बरामद की है। इन जाल साजो के नेटवर्क अन्य शहरों में भी होने की संभावना जताई जा रही है.. इस पूरे मामले का खुलासा बुधवार को कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि.. उसलापुर निवासी सेवानिवृत्त वैज्ञानिक सीएल पटेल को एक अज्ञात नंबर से 27 जुलाई को फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने प्रार्थी को लकी ड्रा में महिंद्रा एसयूवी जीते जाने की जानकारी दी.. इसके साथ ही इस जालसाज ने पटेल के सामने दो विकल्प भी रखें जिसमें उसने यह कहा कि या तो आप गाड़ी ले सकते हैं या फिर नकद रकम भी आपको दी जा सकती है.. जिसके बाद प्रार्थी ने नगद लेने की मंशा जाहिर की.. इसके बाद फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी को 35 सो रुपए पंजीकरण शुल्क देने के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा.. इस दौरान जालसाज ने उनके बैंक खाते यूजर आईडी सभी की जानकारी हासिल कर ली और फिर इसमें से अलग-अलग किस्तों में 14 लाख 50 हजार रुपए ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर कर निकाल लिए.. इस पूरे मामले में शिकायत के बाद जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक टीम गठित की गई जिसमें जालसाजो के द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल नंबर कोलकाता और पश्चिम बंगाल सर्किल का पा
या गया..
बारीकी से जांच करने के बाद इस संबंध में संपूर्ण जानकारी हासिल की गई जिसके बाद टीम ने बिहार राज्य की ओर कूच किया.. यहां पर विभिन्न इलाकों की बारीकी से जांच की गई.. साथ ही स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमें फोन कॉल करने वाले दो आरोपी जो कि बिहार के रहने वाले हैं उन्हें पकड़ लिया गया है इस मामले में पुलिस ने वारिसलीगंज नवादा बिहार निवासी गौतम और नीरज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.. इन लोगों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, ₹5 लाख से अधिक की रकम, सिम कार्ड ,बैंक खाते, लैपटॉप और एटीएम कार्ड भी जप्त किए गए हैं। दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो इन जालसाजों कि स्थानीय पुलिस थाने में भी सेटिंग थी। फिलहाल पुलिस ने हरिकेश बड़े मामले का खुलासा कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है..