आईपीएल क्रिकेट सट्टा का विकेट गिराने में पुलिस के हाथ खाली….नंबरी सट्टा के खिलाफ कार्रवाई से थपथपा रही अपनी पीठ….

बिलासपुर–आईपीएल क्रिकेट मैच और मैच को लेकर चल रहे ऑनलाइन सट्टा को शुरू हुए करीब पचास दिन होने जा रहा है। जो 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा।लेकिन आईपीएल क्रिकेट ऑनलाइन सट्टा के मामले में पुलिस को खास सफलता हाथ नहीं लगी।शुरुवाती दौर में पुलिस एक्शन मोड में नजर आई और शुरूवाती पारी में हीड विकेट पाकर छुटपुट कार्रवाई के साथ अलग अलग थानो में कार्रवाई करते हुए सटोरियों को पकड़ने में सफलता पाई थी।लेकिन जैसे जैसे आईपीएल क्रिकेट मैच का जोर चला तो जिले की पुलिस टीम में पिछड़ते चली गई,और सटोरिया पूरे मैदान में अपना कब्जा जमाकर बेहतर पारी खोने लगे और पुलिस टीम में अचानक ऐसा बदलाव आया कि इसके बाद धीरे धीरे पुलिस की कार्रवाई में शिथिलता आई और ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा का कारोबार जमकर पनपने लगा आज आलम यह की खुलेआम ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है।वह भी पुलिस की नाक की नीचे।सूत्र यह भी दावा कर रहे की इस अवैध और गोरखधंधे के लिए पुलिस विभाग के नामचीन आरक्षक जो लंबे समय से पुलिस महकमा में अपनी धाक के साथ अधिकारियों के खास बनकर उन अधिकारियों को अपने झांसे में लेकर इस अवैध कारोबार में संलिप्त कर रखे है। उन अधिकारियों को अपने साथ लेकर एक विशेष रणनीति बनाकर इस अवैध कारोबार को पनपाने में इनका अहम योगदान की बात भी सामने आ रही है जिसको नकारा नहीं जा सकता यह भी हमारे सूत्र का दावा है।आप इसी बात से अंदाज लगा सकते है कि आईपीएल क्रिकेट सट्टा के शुरू होते ही पूरे पुलिस महकमा क्रिकेट सट्टे के खिलाफ और इनको खिलाने वाले सटोरिया के लिए विशेष अभियान के तहत निर्देश जारी किया गया।इस निर्देश के बाद थाना स्तर से लेकर बड़े अधिकारी तक कार्रवाई के लिए एक सुर में आलाप करने से भी नहीं थक रहे थे।जैसे जैसे समय बीतते गया इनके जोश और आलाप ठंडे बस्ते में चले गए।आज आलम यह कि क्रिकेट ऑनलाइन सट्टे में इनकी कार्रवाई शून्य है।इस शून्य कार्रवाई को अंकों में तब्दील करने के लिए और अपनी असफलता को छिपाने के लिए गली मोहल्ले में रोजी मजदूरी में काम करने वाले नंबरी सट्टा खिलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी वाह वाही बटोरने में लगी है।आपको बताते चले कि सूत्र के हवाले से ये खबर सामने आईं है कि पूरे बिलासपुर शहर में लगभग पचास से अधिक बड़े खाईवाल जो क्रिकेट सट्टा में करोड़ों रुपए का वारा न्यारा कर रहे है।ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में बाकायदा खाईवालों के द्वारा आईडी बनाकर खेलने वाले को दिया जा रहा है।इस आईडी में अपनी जरूरत के हिसाब से रकम को डाल कर ऑनलाइन सट्टा खेल सकते है।आज भी कई ऐसे क्रिकेट सटोरिया शहर में क्रिकेट सट्टा खिला रहे है जिनके खिलाफ पूर्व में कार्रवाई भी हो चुकी है।सूत्र के अनुसार इस बात को भी पुख्ता किया गया कि इस बार के आईपीएल क्रिकेट ऑनलाइन सट्टा में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपना ठिकाना बनाकर इस गोरखधंधे को जमा लिया गया।

बहरहाल अब देखना यह होगा कि पुलिस महकमा इन बचे हुए दिनों के आईपीएल क्रिकेट मैच में कार्रवाई को लेकर सटोरियों को पकड़ने में कैसी पारी खेल कर अपने खाते में कितने की बढ़त बना पाने में सफल होती या फिर इस बार क्लीन बोल्ड होकर खानापूर्ति कर इसे चलता कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button