आधुनिकता से परिपूर्ण अपेक्स बैंक के भवन का हुआ उद्घाटन.. अध्यक्ष बैजनाथ चंद्रकार ने कहा किसान हित में काम करने आया हूं.. भाजपा सरकार ने लूटा हम संवारेंगे

लगातार दो तिथि टलने के बाद आज आखिरकार आधुनिकता से परिपूर्ण अपेक्स बैंक के बिलासपुर शाखा मुख्यालय का उद्घाटन किया गया.. उद्घाटन में पहुंचे छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि.. जब सहकारिता का निर्माण बिलासपुर में किया गया था.. तो उस समय वे मौजूद थे..

जो विकास का मापदंड उन्होंने तय किया था.. उसे भाजपा ने अपनी 15 साल की सरकार में पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया.. लेकिन एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाने और किसानों के हित में काम करने के लिए पद संभाला है.. रिनोवेशन के बाद आधुनिकता से परिपूर्ण हो चुके भवन के उद्घाटन समारोह में दो तिथियां पहले ही डाली जा चुकी थी और आज तीसरी तिथि में भवन का उद्घाटन किया गया.. जिसमें बड़ी संख्या में सहकारिता के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे..इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, शहर के महापौर रामशरण यादव समेत बड़ी संख्या में नेतागण मौजूद रहे.. मीडिया से बात करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि.. मुख्यमंत्री ने हमें पॉजिटिव होकर काम करने का आदेश दिया है.. उन्हें अध्यक्ष के पद पर लंबे समय तक रहने की लालसा नहीं है.. लेकिन जितना समय मिला है उतने में किसान की उन्नति खुशहाली ही उनका लक्ष्य मात्र है.. भाजपा पर हमला करते हुए बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि.. विपक्ष आज 9 हजार करोड़ का हिसाब मांग रही है.. लेकिन किसानों को केवल 300 रुपए बोनस देने की बात करने वाली भाजपा के लोग उसका हिसाब देने में असमर्थ है।।

Related Articles

Back to top button