आपदा को अवसर में बदलने वाले मुनाफाखोरों, चिकित्सा मानवसेवा का कार्य है इनसे सिखों.. पूरे कोरोना काल में छुट्टी न लेने का इस डॉक्टर ने लिया फैसला..

जब से पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी ने अपनी जड़े मजबूत कर बर्बादी फैलाना करना शुरू किया है तब से ही स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वता बहुत ही अधिक बढ़ गई है.. आज पूरा देश को रोना के संकट काल से गुजर रहा है और इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों पर ही पूरी दुनिया समेत देश के पूरे लोग आश्रित हैं.. वैसे तो आज चिकित्सा एक मुनाफा का धंधा बन चुकी है.. लेकिन इस पेशे में ऐसे लोग आज भी मौजूद है जो चिकित्सीय कार्य को सेवा के रूप में देखते हैं.. ऐसा ही एक सेवा कार्य करने वाले रायपुर के कोरोना वरियर्स डॉ. नरेश साहू ने मानवता का परिचय देते हुए कोरोना काल के दौरान भी दिन की छुट्टी नही लेने का किया प्रण लिया है.. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुड़ियारी स्थित प्रयास कोविड सेंटर के प्रभारी अधिकारी नरेश साहू ने वीडियो जारी कर बताया कि.. पिछले 14 दिनों तक कोविड सेंटर में ड्यूटी के बाद उनको 3 दिनों का अवकाश दिया गया है, लेकिन वो छुट्टी पर नही जा रहे हैं.. और आगे तक तक छुट्टी नही लेंगे जब तक छत्तीसगढ़ से कोरोना पूरी तरह से ठीक नही हो जाता.. आपदा को अवसर में बदलने वाले प्राइवेट अस्पतालों को नरेश साहू जैसे डॉक्टरों से सीख लेनी चाहिए कि.. चिकित्सीय कार्य आज भी मानव सेवा का परम कार्य है..

Related Articles

Back to top button