जशपुर की टीम ने उत्तराखंड हाईक से विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर सकुशल लौटे,राज्य स्तरीय हाईक में जशपुर जिले के 06 स्काउटर गाइडर शामिल थे

जशपुर-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकार व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में राज्य स्तरीय हाईक कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड राज्य के विभिन्न आध्यात्मिक, शैक्षणिक व प्राकृतिक क्षेत्रों का अध्ययन किया गया। इस हाईक में जिले के 05 सक्रिय स्काउटर गाइडर शामिल थे।भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित हाईक कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है। इस कार्यक्रम में राज्य के स्काउटर गाइडर को उनकी अंदर क्षमता का विकास करने ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस हाईक कार्यक्रम में जशपुर जिले से प्रीति सुधा किस्पोट्टा, प्रदीप कुमार लकड़ा, अनिता तिग्गा, गीता पटेल, गुलाब चंद्र पैंकरा, मधुकर ध्रुव ने पूरे तय स्थलों को करीब से देखा और उसके बारे में जानकारी इकट्ठा किये।

हाईक कार्यक्रम के ये विभिन्न हैं उद्देश्य

भारत स्काउट गाइड के द्वारा राज्य भर के स्काउटर गाइडर को उनके अंदर और अधिक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी के अंतर्गत कोरोना के बाद यह पहला हाईक कार्यक्रम था जिसमें जशपुर जिले के हाइकर्स शामिल होकर वहां के अनेक जगहों का अध्ययन किया जो शैक्षणिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होती है। यह कार्यक्रम स्काउटिंग भावनाओं से जुड़ा होता है जहां स्काउटर उसी नियमों का पालन करते हुए हाईक कार्यक्रम को पूर्ण करते हैं। हाईक कार्यक्रम में शामिल गुलाब चंद्र पैंकरा ने बताया कि हमारे जिले के सभी स्काउटर गाइडर ने उत्तराखंड हाईक में शामिल होकर वहां के प्राकृतिक और पर्यावरणीय स्वच्छता के बारे में जाना और उसका बारीकी से अवलोकन किया । हम इस जानकारी को अपने जिले में करेंगे। हमने वहाँ जाकर पर्यावरण संरक्षण कैसे करते हैं जाना। जो हमारे लिए काफी मददगार हुई। आगे बताते हुए अनिता तिग्गा ने कहा हम इस हाईक कार्यक्रम में जाकर वहां के विभिन्न स्थलों को जाना और अध्ययन किया तब जाकर हमें उसके महत्वता के बारे में पता चला। अब हम इस जानकारी को अपने विद्यालय के छात्रों तक पहुंचाएंगे।
इस कार्यक्रम के बाद स्काउटर गाइडर में नई ऊर्जा का संचार हुवा है जो जिले में दिखेगा, अभी बहुत कार्यक्रम होने है जिले में। इसका सीधा असर छात्रों बदलाव के रूप में दिखेगा। हाइकर्स ने गंगा स्नान कर भारत माता मंदिर, योगपीठ, माँ चंडिका देवी, मंशा देवी, सहस्त्रधारा जलप्रपात, द्रोण का तपोभूमि, साईं मंदिर, देहरादून जू, गुच्चू पानी आदि शैक्षणिक व प्राकृतिक स्थलों का जशपुर के स्काउटर गाइडर ने अध्ययन एवं भ्रमण किया।

Related Articles

Back to top button