कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने जलसंसाधन विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा मामले को सदन में उठाया…

बिलासपुर–कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा सत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा कोटा के कृषकों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा प्रदान नहीं होने के संबंध में अवगत करवाया । अटल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि खोंगसरा व्यवर्तन योजना में 29 किसानों को एवं डांडबछली परियोजना के नहर निर्माण में 16 किसानों को आज तक अधिगृहित भूमि का मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। सिलदहा डायवर्शन नहर निर्माण में सिलदहा के कृषकों को उनके डुबान भूमि का मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। वर्षों से कृषकों की भूमि अधिग्रहित कर ली गई है पर मुआवजा आज तक प्रदान नहीं किया गया है जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस रहे है।

बाहरीझिरिया में सड़क की मांग: अटल श्रीवास्तव ने सदन में बाहरीझिरिया में रोड निर्माण का मांग करते हुए अवगत करवाया गया कि मै ग्राम बाहरीझिरिया गया तो ग्रामवासी द्वारा बताए गया कि आजादी के बाद पहली बार कोई विधायक उनके गांव पहुंचा है। गांव पहुंचने के लिए नदी नाला पार करके जाना होता है। ग्राम में बिजली पहुंच गई है पर रोड नहीं है।ग्रामवासी अभी भी पहाड़ से आना जाना करते है। लगभग 300 की आबादी है पर विकास कोषों दूर है।

Related Articles

Back to top button