
सीनियर डॉक्टर ने की जूनियर डॉक्टर की पिटाई,पढ़िए पूरी खबर
बिलासपुर-सिम्स परिसर में आज बुधवार की दोपहर अजीबो गरीब स्थिति निर्मित हो गई। सिम्स अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर बाहर आ गए। मामला भी सामान्य नहीं था।
जानकारी के मुताबिक आपातकालीन वार्ड में ड्यूटीरत जूनियर डॉक्टर को सीनियर डॉक्टर (सर्जन) के द्वारा मारपीट कर दी गई। इस घटना की खबर जैसे ही अन्य जूनियर डॉक्टरों तक पहुंची। विरोध,हंगामा शुरू हो गया। अपने साथी डॉक्टर के साथ इस तरह की हुई घटना के विरोध में सारे डॉक्टर चिकिसा कार्य ठप्प करके सिम्स के मुख्य गेट के बाहर आ गए।