बिलासपुर के राघवेंद्र राव कॉलेज में नहीं होता श्रम कानून पालन, अलग-अलग मामलों में कर्मचारियों ने श्रम विभाग में दर्ज कराई शिकायत

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के एकमात्र शासकीय साइंस कॉलेज राघवेंद्र राव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कमलेश के खिलाफ कर्मचारियों ने दो अलग-अलग मामलों में श्रम विभाग में शिकायत दर्ज कराई हैं। दरअसल कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना काल में भुगतान न करने के मामले में 7 कर्मचारियों ने श्रम विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल को तीन बार नोटिस जारी किया गया था लेकिन प्रिंसिपल डॉ. कमलेश ने एक भी बार उपस्थित होना जरूरी नहीं समझा जिसके बाद विभाग की ओर से मामला न्यायालय भेज दिया गया था। जिसके बाद श्रम न्यायालय द्वारा साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कमलेश के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था।इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल ने जमानत ले ली थी।

लेकिन इसके बाद फिर से कुछ दिनों पहले कर्मचारियों ने श्रम विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। कलेक्टर दर की नियम से फरवरी माह से भुगतान नहीं दिया गया है जिसके बाद विभाग द्वारा फिर से प्रिंसिपल डॉ. कमलेश को नोटिस जारी किया गया। आज कॉलेज के प्रिंसिपल और सभी कर्मचारी श्रम न्यायालय पहुंचे थे जहां श्रम उपायुक्त के समक्ष प्रिंसिपल और कर्मचारियों के बीच समझौता हुआ लेकिन बड़ी बात यह है कि अभी भी कोरोना काल में भुगतान नहीं करने के मामले में कर्मचारियों और प्रिंसिपल कमलेश का मामला श्रम न्यायालय में लंबित है।इस पूरे मामले से बड़ी बात यह सामने आ रही है कि साइंस कॉलेज में श्रम कानून के नियमों का पालन नहीं किया जाता है और ना ही कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी मौजूद है कर्मचारियों की माने तो कॉलेज में भ्रष्टाचार जमकर चल रहा है और प्रिंसिपल डॉ. कमलेश की मनमानी की वजह से कॉलेज के छात्र समेत कर्मचारी परेशान हैं।छात्रों से विकास समिति के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं और कर्मचारियों को मनमाने ढंग से कार्य करा कर नियमानुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button