बिलासपुर में भारी वाहन चालकों की बड़ी बैठक, यातायात नियमों के पालन पर दिया जोर…..

बिलासपुर–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में सोमवार को पेंड्रीडीह मैदान में जिले के भारी वाहन चालकों की विशाल बैठक आयोजित की गई।

बैठक में ट्रक, ट्रेलर, हाइवा और बस चालकों ने यातायात पुलिस के निर्देशों के अनुरूप वर्दी धारण कर उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम नियमों की जानकारी दी और संयम, धैर्य व सतर्कता को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय बताया।

कार्यक्रम में चालकों को नशा कर वाहन न चलाने, तेज गति और लापरवाही से बचने, ओवरलोडिंग न करने, ब्रेकडाउन की स्थिति में रिफ्लेक्टर लगाने और वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दी गई। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि झपकी से बचने के लिए पर्याप्त नींद लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें और मुख्य सड़कों पर अनावश्यक वाहन खड़ा न करें।

यातायात पुलिस ने चालकों को यातायात मितान, की भूमिका निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि दुर्घटना की स्थिति में घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। बैठक में सभी चालकों को ड्रेस कोड और पहचान बिल्ला धारण करने का निर्देश भी दोहराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भारी वाहन चालक देश की अर्थव्यवस्था और लोगों की आवाजाही के “मुख्य धारा” हैं। जैसे शरीर में रक्त संचार तंत्र चलता है, वैसे ही चालक सड़क व्यवस्था को गति देते हैं। उनकी जिम्मेदारी सिर्फ वाहन चलाने तक सीमित नहीं, बल्कि वाहन में बैठे प्रत्येक यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।

सभा में मौजूद ड्राइवरों ने भी एक स्वर में यातायात नियमों के पालन और वर्दी की अनिवार्यता को स्वीकार किया। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त चालानी कार्रवाई की जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार बिल्हा, यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा जिलेभर से आए बड़ी संख्या में चालकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button