
रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्मगलरों का बड़ा नेटवर्क, आज एक विदेशी पैडलर पकड़ाया
रायपुर छत्तीसगढ़ में नशा परोसने वाले एक अंतराष्ट्रीय स्मगलर को रायपुर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है।मुंबई की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में नशे का बड़ा कारोबार चलाने वाले स्मगलरों की रायपुर पुलिस परत दर परत उधेड़ रही है।
तकरीबन महीने भर के भीतर 15 से ज्यादा कोकीन, अफीम जैसे नशे के व्यापारियों को रायपुर पुलिस अब तक पकड़ चुकी है।। आज एक और इंटरनेशनल आरोपी पकड़ा गया है, रायपुर पुलिस ने कोकीन की पैडलिंग करने वाले नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम पैट्रिक यूबीके बावको है जो मुंबई के नाला सुपारा इलाके का रहने वाला है।