जल आपूर्ति वाली पाइप में लीकेज रोज बहता पानी निगम बेखबर
बिलासपुर नगर निगम का हाल ये बया करती ये तस्वीर लेकिन निगम के आला अधिकारी और वहाँ बैठे जनप्रतिनिधियों से ये सब नही दिखाई देता।।हम बात कर रहे है शहर के मुख्य मार्ग सदर बाजार की जहाँ करोड़ो रूपये का व्यवसाय रोजाना होता है लेकिन इनकी सुध लेना वाला कोई भी नही है।।सदर बाजार के कॅरोना चौक में एक महीने से अधिक समय बीत गया होगा लेकिन यहाँ का बहता पानी किसी की नजर में नही आता।।एक तरफ जहाँ कोरोना जैसी भयानक महामारी ने पूरे देश मे अपना पैर पसार कर बैठी है वही बिलासपुर शहर भी इस महामारी से अछूता नही है लेकिन इस सब की परवाह नगर निगम को नही है।।कोरोना काल मे अमृत मिशन के तहत यहाँ पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया जिसके कारण यहाँ की जल आपूर्ति वाली पाईप फुट गई जिसके कारण सड़क में रोज पानी आने के समय यहाँ से कई जगह पर पानी बाहर निकलता है जो सड़को में जमा हो जाता है।।इसी पाईप लाइन से जूनी लाइन के घरों में पानी जाता है।।रोज यहाँ से निकलने वाले पानी ने अपनी जगह बना ली और रोज ही इस व्यस्तम मार्ग से हजारों लोगो को आना जाना होता।।इस बात से आप सहज अंदाज लगा सकते है कि सड़कों में जो गंदगी व्याप्त है इस पानी के पाइप से लोगो के घरों तक बहुत आसानी से पहुँच रही है।।समय रहते इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो वह दिन दूर नही जब इस क्षेत्र के रहवासी को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ेगा।।जबकि यहाँ के स्थानीय दुकानदार बताते है कि इस क्षेत्र की महिला पार्षद से भी कई बार शिकायत कर चुके लेकिन अभी तक उसमे कोई भी सुनवाई नही हुई।।